Dangerous Atom Bomb: परमाणु बम दुनिया के सबसे खतरनाक और विनाशकारी हथियारों में गिने जाते हैं. अब तक केवल एक बार युद्ध में इनका इस्तेमाल हुआ है, जब अमेरिका ने 1945 में जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमला किया था. उस हमले की तबाही ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था. हालांकि, आज के परमाणु हथियारों की ताकत उस समय के बमों से कई गुना अधिक है.
वर्तमान में दुनिया के 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं, जिनमें भारत भी शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक के सबसे शक्तिशाली परमाणु बम कौन से हैं? आइए जानते हैं दुनिया के पांच सबसे ताकतवर परमाणु बमों के बारे में.
1. जार बम (58 मेगाटन)
रूस का जार बम (Tsar Bomba) अब तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम है. इसे 1961 में आर्कटिक महासागर के नोवाया जेमल्या द्वीप पर गिराया गया था. इस विस्फोट की ताकत 58 मेगाटन टीएनटी के बराबर थी, जो हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 3300 गुना ज्यादा थी. इसका परमाणु मशरूम बादल 64 किमी ऊंचा और 1000 किमी दूर तक दिखाई दिया था.
2. कैसल ब्रावो (15 मेगाटन)
अमेरिका द्वारा 1954 में प्रशांत महासागर के बिकिनी एटोल क्षेत्र में परीक्षण किया गया कैसल ब्रावो, अब तक का दूसरा सबसे शक्तिशाली परमाणु बम है. इसकी ताकत 15 मेगाटन थी. विस्फोट के बाद बना परमाणु मशरूम 40 किमी ऊंचा था और इसकी रेडियोधर्मी धूल हजारों किलोमीटर तक फैली थी.
3. कैसल यांकी (13.5 मेगाटन)
अमेरिका का यह बम भी कैसल सीरीज का हिस्सा था, जिसका परीक्षण 1954 में किया गया था. यह अपेक्षाकृत छोटा लेकिन बेहद शक्तिशाली बम था. विस्फोट के दौरान 40 किमी ऊंचा मशरूम बादल बना, जो कई किलोमीटर तक फैल गया था.
4. आइवी माइक (12 मेगाटन)
1952 में अमेरिका ने पहला थर्मोन्यूक्लियर (हाइड्रोजन) बम ‘आइवी माइक’ का परीक्षण किया था. यह बम एलुगेलैब द्वीप पर गिराया गया था, जिसे इस विस्फोट ने पूरी तरह नष्ट कर दिया था. इस धमाके से 50 मीटर गहरा और दो किमी चौड़ा गड्ढा बन गया था.
5. कैसल रोमियो (11 मेगाटन)
कैसल रोमियो अमेरिका का एक और शक्तिशाली परमाणु बम था, जिसका परीक्षण 1954 में किया गया था. इसकी ताकत 11 मेगाटन थी. यह परीक्षण कैसल प्रोजेक्ट के तहत हुआ था, जिसमें अमेरिका ने कई बड़े परमाणु परीक्षण किए थे.