सपने उम्र देखकर पूरे नहीं होते. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कम उम्र में भी वो कर दिखाते हैं, जो बड़े-बड़े लोग सोच भी नहीं पाते. ऐसी ही एक कहानी है Mack Rutherford की, जिसने महज 17 साल की उम्र में अकेले पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. चलिए जानते हैं इस यंग पायलट की खास कहानी.
कौन है Mack Rutherford?
Mack Rutherford एक बेल्जियम-ब्रिटिश पायलट हैं. उनका जन्म 2005 में हुआ था और जब उन्होंने दुनिया के चारों तरफ अकेले उड़ान भरने का फैसला लिया, तब उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी. Mack के घर में पहले से ही एविएशन का माहौल था, उनकी बड़ी बहन Zara Rutherford भी एक पायलट हैं और खुद का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं.
कब और कैसे शुरू की ये सफर की उड़ान?
Mack ने अपनी ऐतिहासिक उड़ान की शुरुआत 23 मार्च 2022 को बुल्गारिया से की थी. इसके बाद उन्होंने 5 महाद्वीपों और 52 देशों से होकर उड़ान भरी. उन्होंने अटलांटिक महासागर, सहारा रेगिस्तान, और अमेजन जंगल जैसे चुनौतीपूर्ण इलाकों को पार किया. ये पूरी जर्नी उन्होंने एक खास लाइट एयरक्राफ्ट, Shark UL से की, जो दुनिया का सबसे तेज माइक्रोलाइट प्लेन माना जाता है. ये प्लेन खासतौर पर एक सिंगल पायलट के लिए डिजाइन किया गया है.
किन चुनौतियों का सामना किया?
इस पूरे सफर में Mack को मौसम की खराबी, टेक्निकल दिक्कतें और वीजा से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. एक बार तो उन्हें साइबेरिया के बर्फीले इलाकों में फंसना पड़ा, जहां टेम्परेचर -20 डिग्री तक गिर गया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने मिशन को पूरा किया.
कब पूरा किया वर्ल्ड रिकॉर्ड?
लगभग 5 महीने बाद, 24 अगस्त 2022 को Mack ने एक बार फिर बुल्गारिया में लैंड किया और इस तरह दुनिया का चक्कर लगाने वाले सबसे कम उम्र के पायलट बन गए. उन्होंने अमेरिका के Travis Ludlow का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 18 साल की उम्र में ये कारनामा किया था.