Home >>Zee PHH

इन सरकारी योजनाओं का आम जनता को मिला लाभ, लाभार्थियों ने पीएम मोदी का जताया आभार

Pradhan Mantri Awas Yojna: केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में देशभर में कई सरकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका आम जनता को लाभ भी मिला है. ऐसे ही कुछ लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.   

Advertisement
इन सरकारी योजनाओं का आम जनता को मिला लाभ, लाभार्थियों ने पीएम मोदी का जताया आभार
Zee News Desk|Updated: Nov 14, 2024, 05:54 PM IST
Share

 

Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना हो, पीएम किसान सम्मान निधि योजना हो, उज्ज्वला योजना हो या फिर मुद्रा योजना हो. इन योजनाओं ने देश के कई लोगों की किस्मत बदल दी है. इन योजनाओं की वजह से न केवल लोगों को आर्थिक लाभ मिला है, बल्कि उनके घरों में खुशहाली भी आई है. महाराष्ट्र के लातूर में केंद्र सरकार की इन योजनाओं से कई परिवारों को लाभ मिला है. लाभार्थियों ने इन योजनाओं के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. 

एक लाभार्थी महिला ने कहा, मुझे प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना का लाभ मिला है. पहले मुझे काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. खाना बनाने के लिए लकड़ियां लानी पड़ती थीं और फिर चूल्हे पर खाना बनाती थी. उससे बीमारियों का खतरा भी बना रहता था, लेकिन बाद में उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला. इसके बारे में एक महिला के माध्यम से पता चला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह एक अच्छी योजना है, जो महिलाओं के लिए लाभदायक है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी एक अच्छी शख्सियत हैं. वह आम लोगों और गरीबों के बारे में सोचते हैं. 

Farmer News: प्राकृतिक खेती में मिसाल बना हरनेड़ गांव, इस योजना का ले रहे लाभ

वहीं, एक अन्य लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. पहले हमारा घर अच्छा नहीं था. बारिश के समय में काफी परेशानी होती थी, लेकिन बाद में इस योजना का लाभ मिला. अब घर भी सही हो गया है. इस योजना के बारे में क्षेत्र की नगर सेविका के माध्यम से पता चला था. इस योजना की वजह से आज मेरे पास रहने के लिए पक्का मकान है. पीएम मोदी ने जनता के बारे में सोचा है. वह लगातार महिलाओं के हित में भी फैसले लेते रहे हैं. इसके अलावा एक लाभार्थी किसान ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है. यह एक अच्छी योजना है, जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है. 

(आईएएनएस) 

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}