Home >>Chandigarh

Elvish Yadav Case: एल्विश यादव पर ED कसेगा शिकंजा, मुकदमा कराने वाले का दर्ज किया बयान

Elvish Yadav Case: एल्विश यादव पर ED जल्द शिकंजा कसेगा। मुकदमा कराने वाले का बयान दर्ज किया है. 

Advertisement
Elvish Yadav Case: एल्विश यादव पर ED कसेगा शिकंजा, मुकदमा कराने वाले का दर्ज किया बयान
Riya Bawa|Updated: May 15, 2024, 09:45 AM IST
Share

Elvish Yadav Case: बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के खिलाफ पीपुल्स फॉर एनिमल्स के दो एक्टिविस्ट भाइयों सौरव और गौरव गुप्ता ने बयान दर्ज कराया है. गौरव ने ईडी मुख्यालय को एल्विश यादव और उसके साथियों पर पीछा करने का आरोप लगाया है. एक्टिविस्ट भाइयों का कहना है कि उन्हें एल्विश यादव से जान का खतरा है.  

दरअसल उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से एल्विश यादव (Elvish Yadav Case) और उसके साथियों द्वारा उनके घर की रेकी कराई जा रही है. उनकी गाड़ियों का पीछा किया जा रहा है. दोनों भाइयों ने यह भी आशंका जताई है कि वह सड़क हादसे में उन्हें मरवा सकते हैं.

शिकायतकर्ता का कहना है कि एल्विश यादव (Elvish Yadav Case) उसे किसी झूठे केस में फंसा सकते हैं. दोनों भाइयों ने इसके मजबूत साक्ष्य अपने पास होने का दावा किया है.

आपको बता दें कि इन एक्टिविस्ट भाइयों ने ही एल्विश यादव (Elvish Yadav Case) के खिलाफ सांपो के ज़हर की तस्करी का मुकदमा दर्ज करवाया था, इसके बाद पुलिस ने मार्च 2024 में एल्विश यादव समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.

गौरतलब है कि ईडी इस मामले में बड़े कार्रवाई की तैयारी में है. पिछले दिनों ईडी ने एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.

Read More
{}{}