JJP Five Candidate List: हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए जेजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जेजेपी ने अपनी पहली सूची में 5 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए है. आप भी पढ़िए सभी के नाम..
ये हैं प्रत्याशियों के नाम
1. सिरसा लोकसभा से पूर्व विधायक रमेश खटक लड़ेंगे चुनाव
2. हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला
3. जेजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा
4. गुरुग्राम से मशहूर कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया उम्मीदवार बनें
5. फरीदाबाद में जेजेपी के युवा नेता नलिन हुड्डा चुनाव लड़ेंगे
बता दें, सिरसा से जेजेपी उम्मीदवार रमेश खटक साल 1991, 1996 और 2000 में बरोदा से विधायक रहे हैं. रमेश खटक जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हैं.
वहीं, नैना चौटाला प्रमुख जेजेपी नेत्री हैं. फिलहाल वो बाढड़ा विधानसभा से विधायक हैं. इससे पहले वे डबवाली विधानसभा से भी विधायक रह चुकी हैं.
भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह मैदान में हैं. राव बहादुर सिंह जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की जन आक्रोश यात्रा के दौरान के पुराने साथी रहे हैं. वे 2009 में नांगल चौधरी से विधायक रहे हैं.
इसके अलावा राहुल गुरूग्राम के एक छोटे से गांव फाजिलपुर झाड़सा से निकल कर बड़े पर्दे पर छाए हैं. बॉलीवुड में मशहूर कलाकार हैं. वह निरंतर जेजेपी में सक्रिय तौर पर राजनीति कर रहे हैं.
वहीं, युवा नेता नलिन हुड्डा फरीदाबाद से जेजेपी के युवा जिला अध्यक्ष हैं.