Home >>Zee PHH Crime & Security

Raj Kundra की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने समन भेजकर पेश होने के दिए निर्देश

Raj Kundra News: पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्र की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. इस मामले में ईडी ने  राज कुंद्रा समेत अन्य कई लोगों को समन भेजा है. 

Advertisement
Raj Kundra की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने समन भेजकर पेश होने के दिए निर्देश
Zee News Desk|Updated: Dec 01, 2024, 12:17 PM IST
Share

Raj Kundra News: पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की ओर से इस मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा, एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ समेत अन्य कई संदिग्धों को समन भेजा गया है. इन सभी को इस सप्ताह ईडी के सामने जांच के लिए पेश होने का आदेश दिया गया है.

ईडी के अधिकारियों ने शनिवार को जुहू स्थित राज कुंद्रा के आवास पर तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद इन सभी को समन जारी किया गया. जानकारी के अनुसार, यह तलाशी अभियान पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में था. एजेंसी का कहना है कि वह विभिन्न ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अश्लील सामग्री के उत्पादन और वितरण से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रहे हैं.

राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने पोर्नोग्राफिक कंटेंट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए वितरित किया था, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियां हो रही थीं. इस मामले में गहना वशिष्ठ और कई अन्य नाम भी सामने आ चुके हैं, जिनसे ईडी पूछताछ करेगी. जांच के तहत यह भी देखा जा रहा है कि इस रैकेट से जुड़े लोग अश्लील सामग्री के उत्पादन और उसके वितरण से बड़ी रकम कमा रहे थे. ईडी द्वारा की जा रही जांच में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है. 

राज कुंद्रा और अन्य संदिग्धों को समन भेजने के बाद ईडी अब इस मामले की जांच में तेजी लाने के लिए तैयार है. जांच एजेंसी का कहना है कि वह इस मामले में और भी खुलासे कर सकते हैं. राज कुंद्रा और अन्य आरोपियों को अब जांच के लिए ईडी के सामने पेश होना होगा, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी.

शिमला के संजौली मस्जिद विवाद पर बड़ा फैसला, गिराई जाएंगी मस्जिद की तीन मंजिल!

बता दें, फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद से पुलिस एक्टिव हो गई थी और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस के हत्थे चार लोग चढ़े थे. इनसे पूछताछ हुई तो राज कुंद्रा का नाम सामने आया. इसी के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया. राज कुंद्रा पर मॉडल पूनम पांडे, अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा, अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे.

पोर्नोग्राफी मामले में जेल में समय बिता चुके राज कुंद्रा ने वहां से रिहाई के बाद बतौर अभिनेता एक फिल्म में काम भी किया, जिसका नाम था 'यूटी 69', यह फिल्म उनकी 63 दिनों की आर्थर जेल में बिताए पलों पर आधारित थी. यानी यह फिल्म राज कुंद्रा के 'एडल्ट फिल्म स्कैंडल' पर हुई गिरफ्तारी पर आधारित थी. 2009 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी की थी और अब उनकी शादी को 15 साल का समय बीत चुका है. 

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}