Home >>Zee PHH Crime & Security

Lawrence Bishnoi का भाई बनकर सलमान खान को धमकी देने वाला निकला बढ़ई

Lawrence Bishnoi: खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Lawrence Bishnoi का भाई बनकर सलमान खान को धमकी देने वाला निकला बढ़ई
Zee News Desk|Updated: Oct 29, 2024, 01:18 PM IST
Share

Lawrence Bishnoi: खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देने और 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को नोएडा और मुंबई पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई की बांद्रा पुलिस ने देर रात नोएडा पुलिस से संपर्क किया और बताया कि लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी है, जिस नंबर से धमकी दी गई है उसका लोकेशन नोएडा में है. 

उन्होंने बताया कि बांद्रा पुलिस के सहायक पुलिस उप निरीक्षक रऊफ शेख अपनी टीम के साथ नोएडा आए. इसके बाद नोएडा और मुंबई पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाकर सेक्टर 92 स्थित एक निर्माणाधीन मकान पर छापेमारी की गई और धमकी देने एवं 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में वहां से तैयब अंसारी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

'सलमान खान को कुछ हुआ तो लॉरेंस बिश्नोई तुम्हारी खैर नहीं', लॉरेंस को किसने दी धमकी

जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बरेली जिले का रहने वाला है. यह बढ़ई का काम करता है. उन्होंने बताया, तैयब अंसारी सेक्टर 92 में निर्माणाधीन मकान में बढ़ई का काम कर रहा था. इसके साथ ही बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अंसारी ने इंटरनेट के माध्यम से एक नंबर निकाला और उस पर फोन करके धमकी दी. 

बताया जा रहा है कि आरोपी ने जिस नंबर पर फोन करके धमकी दी थी वह मुंबई पुलिस द्वारा जारी किया गया एक हेल्पलाइन नंबर है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस उसे गौतमबुद्ध नगर जिले की अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र लेकर जाएगी. 

(भाषा)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}