Home >>Zee PHH

Delhi Weather Update: दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर की बिगड़ रही हवा, जानें क्या है आज का AQI

Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है. सुबह 6 बजकर 15 मिनट तक यहां का औसत एक्यूआई 275 दर्ज किया गया.   

Advertisement
Delhi Weather Update: दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर की बिगड़ रही हवा, जानें क्या है आज का AQI
Zee News Desk|Updated: Oct 29, 2024, 11:45 AM IST
Share

Delhi Weather News: सर्दियां शुरू होते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने की समस्या देखने को मिलती है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है, जिसमें खासतौर पर बच्चे और बूढ़े शामिल हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे एक्यूआई के बाद मंगलवार को इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है. 

केंद्रीय प्रदूषण एवं सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 दर्ज किया गया, जो पिछले कई दिनों की तुलना में कम है, लेकिन अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 232, गाजियाबाद में 227, ग्रेटर नोएडा में 219 और नोएडा में 226 एक्यूआई दर्ज किया गया है. 

वहीं, राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 306, आनंद विहार में 314, आया नगर में 313, बवाना में 324, जहांगीरपुरी में 306, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 305 मुंडका में 338, नरेला में 313, सोनिया विहार में 313, विवेक विहार में 310, वजीरपुर में 309 एक्यूआई रहा. 

अगर राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन पहले के वायु गुणवत्ता पर ध्यान दें तो ये सोमवार को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक औसत एक्यूआई 328 दर्ज किया गया था. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया था. अलीपुर में 335, आनंद विहार में 357, अशोक विहार में 361, आया नगर में 336, बवाना में 367, बुराड़ी क्रॉसिंग में 362, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 334, द्वारका सेक्टर 8 में 331, आईजीआई एयरपोर्ट में 316, आईटीओ में 326, जहांगीरपुरी में 366, लोधी रोड में 307 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 348 एक्यूआई दर्ज किया गया था. 

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}