Home >>Education

हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के 937 पदों पर होगी भर्ती: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में राज्य चयन आयोग के माध्यम से टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के 937 पद भरे जाएंगे, जिनकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.  

Advertisement
हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के 937 पदों पर होगी भर्ती: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
Raj Rani|Updated: May 29, 2025, 01:10 PM IST
Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों की बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जानकारी दी कि सरकार राज्य चयन आयोग के माध्यम से टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन-मेडिकल के 937 पदों को भरेगी. उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. साथ ही, आयोग के माध्यम से 1,800 से अधिक जेबीटी पद भी जल्द भरे जाएंगे.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर सरकार की प्रतिबद्धता
रोहड़ू में एक स्कूल समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग की प्राथमिकता न केवल शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करना है, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास को भी बढ़ावा देना है.

नशे की प्रवृत्ति पर जताई चिंता
अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने युवाओं और स्कूली बच्चों में बढ़ती नशे की लत पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर प्रयास करने होंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य दिया जा सके.

खेल छात्रावास का निरीक्षण
इस अवसर पर मंत्री ने 2.66 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे खेल छात्रावास भवन का भी निरीक्षण किया. यह छात्रावास विशेष रूप से वॉलीबॉल और फुटबॉल प्रशिक्षण के लिए तैयार किया जा रहा है. पहले यहां वॉलीबॉल की 12 सीटें थीं, जिन्हें अब बढ़ाकर 20 सीटें कर दिया गया है.

राज्य सरकार की यह पहल न केवल शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Read More
{}{}