Home >>Education

CM सुक्खू ने 6,800 विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग देने के लिए ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Mere Shahar Ke 100 Ratna: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज 'मेरे शहर के 100 रत्न' कार्यक्रम की शुरुआत की. इस पहल के तहत राज्य भर के 6,800 छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी. इस कार्यक्रम के तहत क्रैक अकादमी छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करेगी.  

Advertisement
CM सुक्खू ने 6,800 विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग देने के लिए ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ
Raj Rani|Updated: Mar 02, 2025, 10:09 AM IST
Share

Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में 6,800 विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है. इस कार्यक्रम के तहत क्रैक एकेडमी अनुमानित 34 करोड़ रुपये के निवेश से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100 मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगी. 

निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों और महाविद्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कक्षा छः और उससे ऊपर के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से शीर्ष 100 विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी, जबकि अगले 200 विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत तथा उसके बाद के 500 विद्यार्थियों को कोचिंग पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. कंपनी इन बच्चों को तब तक सहायता प्रदान करेगी, जब तक वे अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते.

राज्य सरकार इस पहल के सफल क्रियान्वयन के लिए क्रैक एकेडमी को पूरा सहयोग देगी. एकेडमी जहां टेस्ट पेपर तैयार करेगी, वहीं शिक्षा विभाग परीक्षाओं के संचालन की देखरेख करेगा.

विद्यार्थियों और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक मेगा जागरूकता अभियान भी शुरू किया. इस कार्यक्रम की पहल कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में की गई थी, जिसमें 50 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था और वर्तमान में ज्वालामुखी केे 220 चयनित विद्यार्थी इस योजना के तहत योग्यता आधारित कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से न केवल प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. क्रैक एकेडमी की योजना 90 से अधिक कोचिंग सेंटर स्थापित करने की है, जिससे अप्रत्यक्ष रोजगार के सृजन के साथ 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. 

एकेडमी शिमला के रिज स्थित पुस्कालय के जीर्णाेद्धार और रखरखाव के लिए 1.5 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी. मुख्यमंत्री ने एकेडमी को भवन के विरासत को संरक्षित रखते हुए विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं में वृद्धि करने के उद्देश्य से इसे आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, शिक्षा सचिव राकेश कंवर, निदेशक उच्च शिक्षा अमरजीत शर्मा और निदेशक प्राथमिक शिक्षा आशीष कोहली भी उपस्थित थे. 

Read More
{}{}