Home >>Education

HPBOSE 10th Toppers 2025: हिमाचल बोर्ड ने जारी किये 10वी के परिणाम, hpbose.org पर करें स्कोरकार्ड डाउनलोड

Class 10th Toppers 2025 Name List: हिमाचल प्रदेश बोर्ड यानी HPBOSE आज 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपने अंक देख सकते हैं,  

Advertisement
HPBOSE 10th Toppers 2025: हिमाचल बोर्ड ने जारी किये 10वी के परिणाम, hpbose.org पर करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
Raj Rani|Updated: May 15, 2025, 03:59 PM IST
Share

HPBOSE 10th Result 2025 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज, 15 मई 2025 को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र अब अपना स्कोरकार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा की तिथि और उपस्थिति
परीक्षा अवधि: 4 मार्च से 22 मार्च 2025
कुल परीक्षार्थी: लगभग 1.95 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं।

कैसे देखें अपना HPBOSE 10वीं परिणाम 2025?
छात्र नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन कर आसानी से अपना परिणाम देख सकते हैं:
-HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
-होमपेज पर ‘10th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
-अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
-‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
-स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा – डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

टॉपर्स की सूची भी जारी
HPBOSE ने टॉपर्स की सूची भी परिणाम के साथ जारी की है. इस वर्ष भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टॉप 5 में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों के नाम और स्कोर बोर्ड इस प्रकार हैं-

रैंक 1: साइना ठाकुर (696 अंक या 99.43 प्रतिशत)

रैंक 2: रिदिमा शर्मा (695 अंक या 99.29 प्रतिशत)

रैंक 3: मुदिता शर्मा, पर्णिका शर्मा (694 अंक या 99.14 प्रतिशत)

रैंक 4: अन्वी सिंह, अक्षरा, एंजेल (693 या 99 प्रतिशत अंक)

रैंक 5: शिवांग ठाकुर, अवनी पराशर, हरमनप्रीत कौर, नव्या शर्मा, वंशिका अवस्थी, गार्गी ठाकुर, एंजेल धीमान, कार्तिक सिंह राणा, आरुषि धीमान, प्रिया (692 या 98.86 प्रतिशत अंक)

पिछले वर्ष की तुलना में प्रदर्शन
वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 74.61% रहा था.

इस बार पास प्रतिशत में वृद्धि या गिरावट की विस्तृत जानकारी बोर्ड द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस या वेबसाइट अपडेट के माध्यम से दी जाएगी.

महत्वपूर्ण निर्देश
जो छात्र अपने प्राप्त अंकों से असंतुष्ट हैं, वे पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) या पुनः जांच (Rechecking) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी तिथि और प्रक्रिया की जानकारी भी hpbose.org पर मिलेगी.

जिन छात्रों ने एक या अधिक विषयों में न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं किए हैं, वे पूरक परीक्षा (Compartment Exam) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट कैसे पाएं परिणाम?
HPBOSE अक्सर SMS या मोबाइल एप के जरिए भी परिणाम देखने की सुविधा देता है. यदि ऐसा विकल्प उपलब्ध हुआ है, तो इसकी जानकारी भी जल्द बोर्ड वेबसाइट पर अपडेट होगी.

Read More
{}{}