Home >>Education

HPBOSE 12th Result 2025: क्या आज आएगा रिजल्ट? जानिए ताजा अपडेट और चेक करने का तरीका

HPBOSE Result 2025: बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकेंगे. साथ ही, रिजल्ट SMS के ज़रिए भी प्राप्त किया जा सकेगा.

Advertisement
HPBOSE 12th Result 2025: क्या आज आएगा रिजल्ट? जानिए ताजा अपडेट और चेक करने का तरीका
Raj Rani|Updated: Apr 30, 2025, 12:16 PM IST
Share

HPBOSE 12th Result 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, HP Board 12th Result 2025 आज, यानी 30 अप्रैल को जारी हो सकता है. हालांकि, इस संबंध में अभी तक हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिजल्ट से जुड़ी सही जानकारी जल्द ही नोटिफिकेशन के माध्यम से साझा की जाएगी.

बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकेंगे. साथ ही, रिजल्ट SMS के ज़रिए भी प्राप्त किया जा सकेगा.

रिजल्ट स्ट्रीम वाइज होगा जारी
HPBOSE इंटरमीडिएट का परिणाम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के लिए अलग-अलग जारी किया जाएगा. इसके साथ ही हर स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित की जाएगी.

रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स:
-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
-होम पेज पर "12th Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें.
-अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
-आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.

SMS से रिजल्ट ऐसे पाएं:
फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें:
HP12 [स्पेस] रोल नंबर
इसे भेजें 56263 पर.
कुछ ही देर में आपका रिजल्ट SMS के ज़रिए मिल जाएगा.

पिछले साल की झलक:
2024 में HPBOSE 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था और पास प्रतिशत 73.76% रहा था। टॉप 10 में 41 छात्रों ने जगह बनाई थी, जिनमें से 30 छात्राएं थीं.

Read More
{}{}