Home >>Education

HPBOSE 12th Toppers 2025: ऊना की महक 500 में से 486 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर, यहां देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट

HPBOSE Class 10th Toppers 2025 Name List: HPBOSE ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने वर्ष 2025 की टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है. जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना परिणाम और मेरिट सूची देख सकते हैं.

Advertisement
HPBOSE 12th Toppers 2025: ऊना की महक 500 में से 486 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर, यहां देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट
Raj Rani|Updated: May 17, 2025, 01:39 PM IST
Share

HPBOSE 12th Result 2025 Declared: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी सार्वजनिक कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपने परिणाम और टॉपर सूची देख सकते हैं.

इस साल की परीक्षा में ऊना जिले की महक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. महक ने कुल 500 में से 486 अंक (97.2%) प्राप्त किए हैं. वह न केवल अपने जिले की टॉपर रहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश की ओवरऑल मेरिट सूची में भी शीर्ष स्थान पर रही हैं. महक की यह उपलब्धि उनकी मेहनत और संकल्प की मिसाल बन गई है. उनके शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है.

स्ट्रीम वाइज टॉपर्स:
आर्ट्स स्ट्रीम: कांगड़ा जिले की अंकिता ने 483 अंक प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया है.
कॉमर्स स्ट्रीम: कांगड़ा की ही पायल शर्मा ने 482 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

इस बार कुल 84,093 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 83.16% विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. रिजल्ट की घोषणा HPBOSE के अध्यक्ष हेमराज बैरवा (जो कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर भी हैं) द्वारा की गई.

पिछले साल (2024) की झलक:
साइंस स्ट्रीम:
बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा और बजौरा की छाया चौहान ने 494/500 अंक (98.80%) प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉप किया था.
आर्ट्स स्ट्रीम: ऊना की अर्शिता ने 490/500 अंक (98%) के साथ टॉप किया था.
कॉमर्स स्ट्रीम: जस्सूर की शाव्या ने 490/500 अंक (98%) हासिल कर टॉप स्थान प्राप्त किया था.

वर्ष 2024 का कुल पास प्रतिशत 73.76% रहा था। कुल 85,777 छात्रों में से 63,092 छात्र सफल रहे थे.

 

Read More
{}{}