Kangra News(विपन कुमार): जिला कांगड़ा में 20 मई को एक व्यापक छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के सरकारी व निजी स्कूलों के लगभग 60 हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इस परीक्षा के लिए जिलेभर में 548 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.
इस परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा क्रैक अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है. परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों में से हर विधानसभा क्षेत्र के टॉप 100 विद्यार्थियों को 100%, अगले 200 को 75% और अगले 500 विद्यार्थियों को 50% तक की शैक्षणिक शुल्क छूट दी जाएगी.
परीक्षा से जुड़ी प्रमुख जानकारियां:
परीक्षा तिथि: 20 मई
समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक
परीक्षा प्रारूप: OMR शीट आधारित
परीक्षा की निगरानी: सीसीटीवी कैमरों की सहायता से
परीक्षा का संचालन: डाइट कांगड़ा के प्रिंसिपल राकेश शर्मा की देखरेख में, उपनिदेशक प्रारंभिक और सेकेंडरी शिक्षा व क्वालिटी कंट्रोल की निगरानी में
परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं: सभी ब्लॉक स्तर पर बनाए गए हैं केंद्र, प्रश्नपत्र मानकीकृत होंगे
परीक्षा सामग्री: 18 मई को शिमला से डाइट धर्मशाला पहुंचेगी
उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने की समयसीमा: 20 मई की शाम या 21 मई की सुबह तक डाइट कार्यालय में जमा करनी होंगी
भागीदारी का आंकड़ा:
सरकारी स्कूलों से: लगभग 38,000 विद्यार्थी
निजी स्कूलों से: 45 के करीब स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे
यह परीक्षा न केवल मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, बल्कि उनके भीतर प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत करेगी. प्रशासन द्वारा की जा रही सख्त निगरानी और व्यवस्थित प्रबंधन से परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी. यह पहल जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.