hpbose.org Hpbose Result 2025 Live Update: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा. हालांकि परिणाम की सटीक तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 15 मई 2025 को स्कोरकार्ड जारी किया जा सकता है.
जैसे ही परिणाम जारी होंगे, परीक्षार्थी hpbose.org पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
इस वर्ष, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 28 मार्च 2025 तक और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में लगभग 1.95 लाख छात्र शामिल हुए थे.
पिछले वर्ष, HPBOSE ने 7 मई को कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए थे, जिसमें कुल पास प्रतिशत 74.61% रहा था और 92 छात्र टॉप 10 मेरिट लिस्ट में शामिल हुए थे. वहीं, कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 73.76% रहा था.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें ताकि परिणाम और टॉपर्स की सूची से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त कर सकें.