Home >>Education

NEET UG 2024 Counselling: आज से शुरू नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर सकते अप्लाई

NEET UG 2024 Counselling:  NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 20 अगस्त दोपहर 12 बजे तक खुली है और भुगतान विंडो भी उसी समय खुली है.   

Advertisement
NEET UG 2024 Counselling: आज से शुरू नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर सकते अप्लाई
Riya Bawa|Updated: Aug 14, 2024, 11:05 AM IST
Share

NEET UG 2024 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से आज पहले चरण के लिए 14 अगस्त से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू होने जा रही है. जो लोग NEET UG 2024 में सफल हुए हैं और अखिल भारतीय कोटा (AIQ) MBBS और BDS सीटों के 15 प्रतिशत के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 20 अगस्त दोपहर 12 बजे तक खुली है और भुगतान विंडो भी उसी समय खुली है. भाग लेने वाले संस्थान और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग 14 से 15 अगस्त तक प्रारंभिक सीट मैट्रिक्स का सत्यापन करेंगे.

ये भी पढ़े: Johnny Lever Birthday: सड़कों पर बेचा करते थे पेन, आज बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कॉमेडियंस, जानें मशहूर फिल्में
 

चॉइस-फिलिंग विंडो 16 अगस्त को शुरू होगी और 20 अगस्त को रात 11:55 बजे समाप्त होगी, जिसमें 20 अगस्त को शाम 4 बजे से 11:55 बजे के बीच चॉइस लॉकिंग होगी. पहले दौर का सीट आवंटन 21 से 22 अगस्त के बीच पूरा हो जाएगा और परिणाम 23 अगस्त को सार्वजनिक किए जाएंगे. उम्मीदवारों को 24 से 29 अगस्त के बीच अपने निर्धारित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा.

पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 20 अगस्त तक जारी रहेगी. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कर सकेंगे.

कैसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन  (NEET UG Counselling 2024: How to Register)
नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा.
वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरनी होगी.
पंजीकरण होने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग करने के साथ ही शुल्क जमा करना होगा.
अंत में अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.

 

Read More
{}{}