Home >>Zee PHH Entertainment

Kaun Banega Crorepati Date: कब शुरू हो रहा 'कौन बनेगा करोड़पति'? जानें डेट और टाइम

KBC 16 Date and Time: अमिताभ बच्चन की आवाज और खुद उन्हें टीवी पर देखने को एक बार फिर दर्शक तैयार है. ऐसा इसलिए क्योंकि कौन बनेगा करोड़पति जल्द की शुरू होने जा रहा है. जानें डेट..

Advertisement
Kaun Banega Crorepati Date: कब शुरू हो रहा 'कौन बनेगा करोड़पति'? जानें डेट और टाइम
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 10, 2024, 06:16 PM IST
Share

Kaun Banega Crorepati 16: रियलिटी क्विज टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है. दिग्गज बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस शो की मेजबानी करने के लिए एक बार फिर पूरी तरह से तैयार हैं. 

कब शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति? 
बता दें, 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का प्रीमियर 12 अगस्त को होगा. इस शो को आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं.  इसमें प्रतियोगी को पुरस्कार राशि हासिल करने के लिए अपने ज्ञान और बुद्धि की कुशलता को साबित करना होगा. इस बार शो को और रोचक बनाया गया है. इस सीजन में 'सुपर सवाल' नाम से एक नया सेगमेंट शामिल किया जाएगा. 

यह नया स्पेशल सेगमेंट केबीसी में पांचवें प्रश्न के बाद आएगा. यह प्रतियोगियों को बिना 'लाइफ-लाइन' विकल्प के अपनी पुरस्कार राशि को दोगुना करने की अनुमति देगा, जिससे खेल में एक उच्च जोखिम वाला मोड़ जुड़ जाएगा. 

कौन बनेगा करोड़पति में इस बार क्या होगा?
शो के बारे में बात करते हुए, बिग बी ने एक बयान में कहा, कौन बनेगा करोड़पति  (केबीसी) एक गेम शो से कहीं अधिक है. यह सपनों और आकांक्षाओं की एक साझा यात्रा है, जिसमें लाखों दर्शक हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगियों का समर्थन करते हैं. केबीसी की मेजबानी मुझे अपने प्रशंसकों से जोड़े रखती है, जिन्हें मैं अपना परिवार मानता हूं. 

उन्होंने आगे कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों के प्रतियोगियों से मिलना, जिनमें से प्रत्येक के पास कठिनाइयों से भरी हुई अनूठी कहानियां हैं. वो फिर भी हमेशा मुस्कुराते हैं और बड़े सपने देखते हैं. यह मुझे गहराई से प्रभावित और प्रेरित करता है. 

अमिताभ बच्चन ने बताया कि सीजन 16 आधुनिक भारत की भावना को दर्शाता है, ज्ञान को एक स्तर के रूप में मनाना जारी रखता है. हम दर्शकों को और भी अधिक समृद्ध और रोमांचकारी देखने का अनुभव प्रदान करने की उम्मीद करते हैं. 

जानकारी के लिए बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' भारत के प्रतिष्ठित शो में से एक है. इस शो ने बिग बी को उनकी प्रोडक्शन कंपनी 'अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड' के कर्ज में डूबने के बाद स्टारडम वापस पाने में सहायता की. कर्जदारों को भुगतान करने के लिए बिग बी ने 2000 में 'केबीसी' के साथ टेलीविजन का रुख किया था. भारतीय दर्शकों ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में बिग बी को असीम प्यार दिया. 

बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के होस्ट किए गए दो सफल सीजन के बाद शो के तीसरे सीजन की मेजबानी की थी, लेकिन शाहरुख अपने आकर्षण के बावजूद बिग बी के जादू को दोहरा नहीं सके. ऐसे में बिग बी चौथे सीजन के साथ शो में लौटे और 2010 से इसकी लगातार मेजबानी कर रहे हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन का प्रीमियर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा. 

रिपोर्ट- आईएएनएस

 

Read More
{}{}