Home >>Zee PHH Entertainment

Amitabh Bachchan ने एक महिला से कहा, हमें फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं मिलती, लेकिन मैं चाहता हूं कि...

Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से एक महिला से पूछा कि क्या आप किसी फिल्म को साइन करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट पढ़ते हैं, अगर नहीं तो आप किस आधार पर फिल्म चुनते हैं. इसके जवाब में अभिनेता ने कहा...

Advertisement
Amitabh Bachchan ने एक महिला से कहा, हमें फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं मिलती, लेकिन मैं चाहता हूं कि...
Zee News Desk|Updated: Dec 04, 2024, 12:47 PM IST
Share

Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें 'बिग बी' बता रहे हैं कि उनका 'एंग्री यंग मैन' किरदार दर्शकों को क्यों पसंद आया. वायरल हो रहा वीडियो ब्रिटिश टॉक शो का है. वीडियो में अमिताभ बच्चन अपने मशहूर 'एंग्री यंग मैन' किरदार के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. अमिताभ को 'एंग्री यंग मैन' के किरदार में ढालने का श्रेय पटकथा लेखक जोड़ी सलीम-जावेद को जाता है.

अमिताभ ने कहा, भारत के युवाओं के मन और दिल में किसी तरह का दबा हुआ गुस्सा था. कुछ ऐसा जो वे चाहते थे. वो चीजें न तो सामने आ रही थीं और न ही उसके बारे में कोई बात हो रही थी. मुझे लगता है कि शायद मेरी इन भूमिकाओं को जिस तरह से गढ़ा गया, उसमें युवाओं ने अपनी झलक देखी. युवाओं के बीच मेरे इस किरदार को खासा लोकप्रियता मिली.

Vikrant Massey: एक्टिंग की दुनिया से सन्यास नहीं ले रहे एक्टर विक्रांत मैसी, बल्कि..

अमिताभ बच्चन ने ब्रिटिश शो पर एक कॉलर से भी बात की थी. भारतीय मूल की महिला ने उनसे पूछा कि क्या आप किसी फिल्म को साइन करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट पढ़ते हैं? अगर नहीं, तो आप किस आधार पर फिल्म चुनते हैं? इस पर बिग बी ने जवाब दिया, 'ओह डियर! आप जानते हैं, मैं वास्तव में इस बात को लेकर राज खोल रहा हूं, क्योंकि आम तौर पर हमें फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं मिलती है. हमारे पास फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं होती, इसलिए इसे पढ़ने का कोई सवाल ही नहीं है. ज्यादातर समय स्क्रिप्ट निर्देशक और लेखकों के पास होती है. सच कहूं तो मैं चाहता हूं कि मुझे स्क्रिप्ट मिले, मैं उसे पढ़ूं और फिर उसी अंदाज में स्वीकार करूं. 

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}