Home >>Zee PHH Entertainment

Anupam Kher ने फैंस से पूछा सवाल, सही जवाब देने वाले को गिफ्ट करेंगे एक साइकिल

Anupam Kher: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फैंस से एक सवाल किया है और कहा है कि अगर उन्हें किसी का भी जबाव पसंद आता है तो वह उसे एक साइकिल गिफ्ट करेंगे. बता दें, पूछा गया सवाल और साइकिल दोनों का कनेक्शन फिल्म 'विजय 69' से है.

Advertisement
Anupam Kher ने फैंस से पूछा सवाल, सही जवाब देने वाले को गिफ्ट करेंगे एक साइकिल
Updated: Dec 08, 2024, 11:57 AM IST
Share

Anupam Kher News: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फैंस को एक टास्क दिया है. इसका संबंध फिल्म 'विजय 69' से है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस से छोटा सा सवाल किया. सवाल के साथ इनाम की घोषणा भी की. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ये साइकिल पुरस्कार के रूप में जीतिए. इस साइकिल पर मैंने फिल्म 'विजय 69' की प्रैक्टिस की थी. मुझे यह साइकिल समीर ने भेंट की थी. विजय 69 को नेटफ्लिक्स पर देखें और यहां लिखें कि आपको यह फिल्म क्यों पसंद है या आपको इसमें सबसे ज्यादा क्या पसंद आया और इस प्यारी और नई साइकिल को पुरस्कार के रूप में जीत लीजिए. कुछ भी हो सकता है. जीवन चुनौतियों को स्वीकार करने के बारे में है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता साइकिल पर बैठे नजर आए. वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं, दोस्तों मेरी फिल्म 'विजय 69' हाल ही में आई और नेटफ्लिक्स पर चल रही है. दर्शकों को मेरी फिल्म पसंद आई. मैंने फिल्म में साइकिल चलाई, तैराकी की और भी बहुत कुछ किया है. फिल्म एक ऐसे इंसान के बारे में है जो जोश और जज्बे से भरा है. 69 की उम्र में भी ट्रायथलॉन में हिस्सा लेता है.

Kedarnath पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, पोस्ट शेयर करते हुए कहा...

उन्होंने कहा, मैंने इसी साइकिल पर अभ्यास किया और अब मैं यह किसी ऐसे इंसान को देना चाहता हूं, जो 'विजय 69' को देखे और बताए कि यह फिल्म स्पेशल क्यों है और उसे क्या बात सबसे पसंद आई? जवाब अनूठा और अलग होना चाहिए. मुझे आपका जवाब पसंद आया तो आप देश के किसी भी कोने में रहें, मैं यह साइकिल आप तक जरूर पहुंचा दूंगा.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार अभिनेता अनुपम खेर अपनी जिंदगी के खट्टे मीठे पलों को बड़ी खूबसूरती से प्रशंसकों के सामने पेश करते रहते हैं. मां दुलारी के साथ बनी रील और वीडियो नेटिजन्स को काफी पसंद है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}