Home >>Zee PHH Entertainment

अरिजीत सिंह के 'तू हर लम्हा' गाने पर गुरमीत ने देबिना संग किया रोमांस, शेयर की प्यारी वीडियो

Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee: टीवी एक्टर अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अरिजीत सिंह के गाने पर डांस कर रहे हैं. 

Advertisement
अरिजीत सिंह के 'तू हर लम्हा' गाने पर गुरमीत ने देबिना संग किया रोमांस, शेयर की प्यारी वीडियो
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 10, 2025, 03:47 PM IST
Share

Gurmeet Choudhary Video: टीवी और फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता गुरमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह अरिजीत सिंह के गाने 'तू हर लम्हा' पर पत्नी देबिना बनर्जी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए उनकी केमस्ट्री की वीडियो.

गुरमीत चौधरी पत्नी संग हुए रोमांटिक
गुरमीत चौधरी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और प्रशंसकों को अपने हर एक नए और खूबसूरत पोस्ट से रूबरू कराते रहते हैं. वहीं, कुछ देर पहले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह पत्नी-अभिनेत्री देबिना बनर्जी के साथ डांस करते नजर आए. 

लाल रंग की ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद हॉट नजर आईं एक्ट्रेस
वीडियो की शुरुआत में गुरमीत वीडियो की ओर देखकर हंसते हुए दूर खड़ी देबिना के पास आते हैं. वीडियो में गुरमीत पैंट-सूट में और देबिना डार्क लाल रंग की ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं.  दोनों अरिजीत सिंह के गाने 'तू हर लम्हा' पर थिरकते नजर आए. 

तू हर लम्हा गाने पर कपल ने बनाई वीडियो 
वहीं, वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “बे के साथ रोमांस” . बता दें, 'तू हर लम्हा' गाना मूल रूप से अली फजल और सपना पब्बी पर फिल्माया गया है. यह गाना रोमांटिक-थ्रिलर 'खामोशियां' का है, जिसमें गुरमीत भी हैं. 

बता दें, गुरमीत और देबिना साल 2009 में आए टेलीविजन शो 'रामायण' में साथ काम कर चुके हैं. शो में गुरमीत ने राम और देबिना ने सीता का किरदार निभाया था. इस शो के बाद उन्हें पहचान मिली. उन्होंने पहली बार साल 2009 में गुपचुप शादी की और फिर 2011 में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे. जोड़े को दो बेटियां हैं. 

वहीं, गुरमीत ने हाल ही में एक पोस्ट साझा कर बताया कि दिल्ली में समय बिताकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. दिल्ली में खूबसूरत और उत्साह से भरा समय बिताकर खुश नजर आए थे. एक्टर ने कहा था दिल्ली में उत्साह और एनर्जी है. बता दें, अभिनेता 'ये काली काली आंखें' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे. शेयर किए वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, दिल्ली में 'ये काली काली आंखें' सीजन 2 का प्रमोशन करना, क्या शानदार दिन रहा. कुछ दिलचस्प पल, बेहतरीन ऊर्जा और निश्चित रूप से कभी न भूल पाने वाले दिल्ली की वाइब्स. 

बता दें, 'ये काली काली आंखें' नेटफ्लिक्स पर रिलीज रोमांटिक-क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है. इस सीरीज में गुरमीत के साथ श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह भी लीड रोल में हैं. सीरीज में सौरभ शुक्ला, सूर्या शर्मा, अरुणोदय सिंह और बृजेंद्र काला भी हैं. 'ये काली काली आंखें' सीजन 2' 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. 

रिपोर्ट- आईएएनएस

Read More
{}{}