Home >>Zee PHH Entertainment

Kareena Kapoor: कपूर खानदान ने की PM मोदी से मुलाकात, करीना कपूर ने बेटे टिम और जेह के लिए लिया ऑटोग्राफ

Kareena Kapoor Photos: कपूर खानदान ने की पीएम मोदी से मंगलवार को मुलाकात की. परिवार ने पीएम को राज कपूर की 100वीं जयंती के जश्न पर आमंत्रित किया. साथ ही करीना ने टिम और जेह के लिए ऑटोग्राफ भी लिया. 

Advertisement
Kareena Kapoor: कपूर खानदान ने की PM मोदी से मुलाकात, करीना कपूर ने बेटे टिम और जेह के लिए लिया ऑटोग्राफ
Muskan Chaurasia|Updated: Dec 11, 2024, 02:46 PM IST
Share

100 Years of Raj Kapoor: भारतीय सिनेमा जगत के 'ग्रेट शो मैन' राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न जबरदस्त होगा. कपूर फैमिली पूरी आन बान शान से उत्सव की तैयारी में जुटी है. परिवार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया है. खुशी का इजहार पूरे परिवार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया है.

करीना कपूर ने तो तस्वीरों की श्रृंखला के साथ वो क्लिप भी शेयर किया जिसमें पीएम मोदी उनके बच्चों टिम और जेह को ऑटोग्राफ दे रहे हैं. करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पीएम के साथ मुलाकात करने पहुंची कपूर फैमिली की तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, हम अपने दादा और ग्रेट अभिनेता राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत के जश्न को मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. इस खास दोपहर के लिए मोदी जी का धन्यवाद. 

इस मील के पत्थर को मनाने में आपकी गर्मजोशी, अटेंशन और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है. जैसा कि हम दादाजी की कलात्मकता और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के शानदार 100 वर्षों का जश्न मनाने जा रहे हैं. हम उनकी विरासत का सम्मान करते हैं, जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. हमें उनकी शानदार फिल्मों और 'राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल' के साथ भारतीय सिनेमा पर उनके प्रभाव पर गर्व हैय 

इसके साथ अभिनेत्री ने 13-15 दिसंबर, 2024 , 10 फिल्में , 40 शहर, 135 सिनेमाघर के साथ 'राज कपूर के 100 साल लिखा. बता दें, करीना ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ पोज देते हुए कपूर परिवार की तस्वीर साझा की. पीएम मोदी के साथ साझा की गई तस्वीर में करीना के साथ करिश्मा कपूर, नीतू सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर, सैफ अली खान के साथ अन्य सदस्य नजर आए. एक अन्य तस्वीर में करीना कपूर और करिश्मा कपूर पीएम से ऑटोग्राफ लेती नजर आईं. 

वहीं, कुछ और फोटो में पीएम मोदी, सैफ अली, रणबीर, नीतू, आलिया और करीना से बात करते दिखाई दे दिए. दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर और करिश्मा कपूर ने भी पीएम मोदी के साथ अपनी फोटो पोस्ट की. 

जानकारी के लिए बता दें, राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर उनकी सफल और शानदार फिल्में दिखाई जाएंगी. इन फिल्मों में 'आग' (1948), 'बरसात' (1949), 'आवारा' (1951), 'श्री 420' (1955), 'जागते रहो' (1956), 'जिस देश में गंगा बहती है' (1960), 'संगम' (1964), 'मेरा नाम जोकर' (1970), 'बॉबी' (1973) 'राम तेरी गंगा मैली' (1985) शामिल हैं. इन फिल्मों को 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. 

रिपोर्ट- आईएएनएस

Read More
{}{}