Home >>Zee PHH Entertainment

Karva Chauth पर अनिल कपूर के घर लगा सितारों का जमावड़ा, 'सास' संग पहुंची मीरा राजपूत

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करवा चौथ के जश्न की फोटो शेयर की, जिसमें उनकी सास भी नजर आई. बता दें, इस त्योहार का जश्न अनिल कपूर के घर पर मनाया गया.

Advertisement
Karva Chauth पर अनिल कपूर के घर लगा सितारों का जमावड़ा, 'सास' संग पहुंची मीरा राजपूत
Muskan Chaurasia|Updated: Oct 21, 2024, 09:15 PM IST
Share

Karwa Chauth 2024: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने करवा चौथ अनिल कपूर और सुनीता कपूर के घर पर मनाया. यहां उनकी सास सुप्रिया पाठक भी पहुंची थीं. वहीं, करवा चौथ के जश्न में शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी और रीमा जैन भी शामिल हुईं. 

मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करवा चौथ के जश्न की फोटो शेयर की, जिनमें वो सुप्रिया पाठक, सनाह कपूर और सीमा भार्गव पाहवा को भी देखा जा सकता है. मीरा गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, सुप्रिया ने सादा और खूबसूरत सफेद सूट चुना, जिसके साथ उन्‍होंने ब्‍लैक और गोल्‍डन दुपट्टा मैच किया. 

मीरा ने अपने पति शाहिद कपूर के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की, जिसे कैप्शन दिया, "मेरे सूरज और चांद". बता दें, शाहिद कपूर अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं. जब वह सिर्फ साढ़े तीन साल के थे, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे. बाद में पंकज ने सुप्रिया पाठक से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे बेटी सनाह और बेटा रुहान हैं. 

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक ने शाहिद और उनके बच्चों मीशा और जैन के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. गोलियों की रासलीला राम-लीला में दिखीं अभिनेत्री ने कहा, शाहिद मेरा बेटा है और उसके बच्चे मेरे पोते-पोतियां हैं.  मेरा उन दोनों के साथ एक खास तरह का रिश्‍ता है.  एक परिवार के रूप में हम सभी अपने रिश्तों में जान डालने के लिए करीब रहने का प्रयास करते हैं. 

जैसे-जैसे समय बीतता है, परिवार की गतिशीलता विकसित होती है. मेरी बेटी के साथ मेरा रिश्ता मेरी अपनी मां से कहीं ज्यादा खुला और दोस्ताना है. हम परिवार के प्रति बहुत समर्पित हैं और हर चुनौती के दौरान एक-दूसरे का साथ देने में विश्वास करते हैं. मेरी बेटी के साथ मेरा रिश्ता दोस्ताना है. 

सुप्रिया का मीरा राजपूत के साथ भी एक करीबी रिश्ता है, जो अकसर सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर किए गए पलों में साफ देखा जा सकता है. मीरा अकसर पारिवारिक समारोहों, त्यौहारों की तस्वीरें पोस्ट करती हैं, जो दोनों के बीच के गहरे रिश्ते को दर्शाता है. 

रिपोरेट- आईएएनएस

 

Read More
{}{}