Home >>Zee PHH Entertainment

Mrunal Thakur ने साल का अंत होने पर दिखाई दिसंबर के रोमांच की झलक

Mrunal Thakur News: बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने दिसंबर महीने के यादगार पलों की झलक दिखाई है.    

Advertisement
Mrunal Thakur ने साल का अंत होने पर दिखाई दिसंबर के रोमांच की झलक
Zee News Desk|Updated: Dec 30, 2024, 02:04 PM IST
Share

Mrunal Thakur News: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खास पोस्ट के जरिए फैंस को 'दिसंबर' के रोमांच की झलक दिखाई. 'सीता रामम' फेम मृणाल ठाकुर ने दिल छू लेने वाली तस्वीरों और वीडियो के साथ महीने के यादगार पलों को कैद किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में मृणाल ने त्योहारों से लेकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताए खूबसूरत पलों के साथ-साथ उनकी संजोई हुई यादों की भी झलक दिखाई.

तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने लिखा, 'दिसंबर हैदराबाद'. मृणाल ने सेट पर काम करते हुए खुद की क्लिप भी शेयर की, जिसमें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के पर्दे के पीछे की झलक भी दिखी. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रशंसकों को बताया था कि उन्होंने 'डकैत' की शूटिंग पूरी कर ली है.

Shimla News: शिमला में पर्यटकों ने मामूली बात को लेकर दुकानदार पर चाकू से किया हमला

अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्‍वीर में वह अपनी वैनिटी वैन में मेकअप करवाते दिखी थीं. अपकमिंग फिल्म 'डकैत' में मृणाल ठाकुर अभिनेता अदिवी शेष के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. एक्शन-ड्रामा फिल्म के निर्देशक शेनिल देव हैं. यह एक गुस्सैल अपराधी की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने की योजना बनाता है, जिसने उसे धोखा दिया था.

किरदार के बारे में जानकारी देते हुए मृणाल ने बताया था, फिल्मों में मैं जिस किरदार को निभाने जा रही हूं, वह मुझे एक ऐसे रूप को दिखाने का मौका देगा जो मैंने एक कलाकार के तौर पर पहले कभी नहीं निभाया था. 'डकैत' की कहानी दर्शकों के लिए देखने लायक है. मैं शेनिल द्वारा कल्पना की गई दुनिया में उतरने को लेकर बहुत उत्साहित हूं.

Himachal की खूबसूरत वादियों में घूमने आए पर्यटकों को जिंदगीभर का गम दे गया ये सफर

मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'बाटला हाउस', 'सीता रामम' और 'हाय नन्ना' जैसी फिल्मों में शानदार काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस नाग अश्विन की हालिया रिलीज 'कल्कि 2898 ई' में कैमियो भूमिका में नजर आई थीं. 'कल्कि 2898 ई' में दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे सितारों ने काम किया है. मृणाल ठाकुर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो उनके पास 'पूजा मेरी जान', 'है जवानी तो इश्क होना है', 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्में हैं.

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}