Home >>Zee PHH Entertainment

Neha Dhupia News: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने पति अंगद को लेकर कहा, उन्हीं की वजह से मैं...

Neha Dhupia News: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने परिवार और करियर को लेकर कहा, कि मैं ये सोचे बगैर कि घर का क्या हाल होगा, फिर भी अपने सपनों को पूरा कर पाई हूं. ये सिर्फ मेरे पति अंगद की वजह से ही संभव हो पाया है.

Advertisement
Neha Dhupia News: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने पति अंगद को लेकर कहा, उन्हीं की वजह से मैं...
Zee News Desk|Updated: Nov 29, 2024, 02:24 PM IST
Share

Neha Dhupia News: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कहा है कि वह पति अंगद की वजह से ही अपने ख्वाबों को पूरा कर पाई हैं. ये सोचे बगैर कि घर का क्या हाल होगा.

दरअसल, अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की वजह से नेहा अक्सर घर से दूर रहती हैं. नेहा की गैर मौजूदगी में अंगद ही घर की देखभाल करते हैं, जिससे बच्चे मेहर और गुरिक को वो प्यार और देखरेख मिलती है, जिसकी उन्हें जरूरत है. नेहा ने कहा, मैं खुश किस्मत हूं कि मुझे अंगद जैसा जीवन साथी मिला है. वह मेरा सहारा, मेरा चीयरलीडर और मेरी ताकत रहा है. खासकर तब जब मैं काम के सिलसिले में बाहर रहती हूं. 

धुंध के दौरान होने वाले हादसों को कंट्रोल करने के लिए ड्राइवर्स के लिए एडवाइजरी जारी

एक्ट्रेस ने आगे कहा, एक मां के तौर पर काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाना बहुत मुश्किल हो सकता है, लेकिन अंगद ने मुझे घर की चीजों की चिंता किए बिना अपने जुनून को पूरा करने में मदद की है. उन्होंने एक पिता की भूमिका को बेहद समर्पण के साथ निभाया है. वह घर और बच्‍चों दोनों को बखूबी संभालते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि कई बार बड़े भारी मन से बच्‍चों को घर छोड़कर निकलती हूं. मुझे बेटी मेहर और बेटे गुरिक की बहुत याद आती है, लेकिन यह देखकर मुझे खुशी होती है कि मेरे बच्‍चे सबसे अच्‍छे हाथों में है. अंगद सिर्फ मेरी जि‍म्मेदारियां ही नहीं संभालता, बल्कि वह पूरे प्‍यार और उत्साह के साथ यह काम करता है.

नगर निगम ऊना में रैंसरी गांव को शामिल किए जाने को लेकर गांव के लोगों ने जताया विरोध

नेहा ने आगे कहा, अंगद के सपोर्ट से मुझे अपने काम पर ध्यान देने, एक खुशहाल और सुरक्षित परिवार में घर वापस आने में मदद मिलती है. मैं वास्तव में जीवन में इससे बेहतर साथी की उम्मीद नहीं कर सकती थी. एक्ट्रेस ने 2018 में एक गुरुद्वारे में एक निजी समारोह में दिवंगत पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद से शादी की थी. उसी साल नवंबर में उन्होंने बेटी को जन्म दिया था. नेहा ने अक्टूबर 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था.

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}