Rakul Preet Singh Injured: रकुल प्रीत सिंह घायल: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस का भी ख्याल रखती नजर आती हैं. कई अभिनेत्रियां जिम में वर्कआउट करते हुए अपने वीडियो शेयर करती हैं. ऐसे ही अब एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को लेकर एक खबर सामने आई है. वर्कआउट के दौरान रकुल प्रीत सिंह के साथ एक हादसा हो गया जिसमें वह घायल हो गई है. इसके बाद रकुल प्रीत सिंह को बेड रेस्ट पर जाना पड़ा. वास्तव में क्या हुआ? जानिए विस्तार से
रकुल प्रीत सिंह की लापरवाही पड़ी महंगी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह 5 अक्टूबर को वर्कआउट के लिए जिम गई थीं. उस वक्त उन्होंने बिना बेल्ट पहने 80 किलो वजन उठाया था. इसी बीच वह घायल हो गईं. इसके बाद रकुल प्रीत सिंह की हालत खराब हो गई. डॉक्टर्स ने एक्ट्रेस को फिलहाल बेड रेस्ट की सलाह दी है. एक्ट्रेस पेनकिलर लेकर फिल्म 'दे दे प्यार दे' की शूटिंग कर रही हैं. लगातार शूटिंग के कारण उनकी पीठ में दर्द होने लगा. एक्ट्रेस ने इस परेशानी को नजरअंदाज कर दिया. नतीजा यह हुआ कि जन्मदिन के दिन ही उनकी तबीयत खराब हो गई.
डॉक्टरों के मुताबिक, चोट की वजह से रकुल प्रीत सिंह की L4, L5 और S1 नसें ब्लॉक हो गई हैं. इसलिए डॉक्टर ने एक्ट्रेस को कुछ दवाइयां और इंजेक्शन दिए हैं. अब एक्ट्रेस की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.
रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे' 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल आएगा. फिलहाल एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के साथ-साथ एक्ट्रेस 'इंडियन 3' और 'मेरी पत्नी' के रीमेक में काम करती नजर आएंगी.