Home >>Zee PHH Entertainment

Sara Ali Khan News: हाथ में खीरा और बर्फ लेकर सारा अली खान ने फैंस से कहा...

Sara Ali Khan News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सारा हाथ में खीरा लिए दिखाई दे रही हैं. उनके पास बर्फ भी रखी हुई दिखाई दे रही है.  

Advertisement
Sara Ali Khan News: हाथ में खीरा और बर्फ लेकर सारा अली खान ने फैंस से कहा...
Zee News Desk|Updated: Nov 11, 2024, 12:49 PM IST
Share

Sara Ali Khan News: पटौदी खानदान की लाडली और बॉलीवुड की 'चकाचक' अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक रील शेयर किया है, जिसमें वह फैंस को बताती नजर आ रही हैं कि कूल कैसे बन सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अभिनेत्री ने एक रील शेयर की, जिसमें वह अपनी टीम की एक सदस्य के साथ कैमरे के सामने नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके हाथ में खीरा है और पास में बर्फ भी रखी है. 'केदारनाथ' अभिनेत्री खीरे को हाथ में लेकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. 

खीरे की तरह ठंडे हो जाओ और बर्फ को आंख के नीचे लगाओ: सारा
पोस्ट को शेयर कर सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, 'खीरे की तरह ठंडे हो जाओ और बर्फ को आंख के नीचे लगाओ. रील में सारा अली खान बेहद फ्रेश नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पर्सनल हो या प्रोफेशनल, अक्सर फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं. इससे पहले सारा ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट से तस्वीरें शेयर की थीं.

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीरों को लेकर जारी किया गया ऑर्डर

किस्मत से चंदू जी का हुआ दीदार: सारा अली खान 
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम की स्टोरी सेक्शन में अपने नाइट शूट की एक तस्वीर शेयर की. इसमें अर्धचंद्र की तस्वीर भी दिख रही थी. सारा ने बताया कि किस्मत से चंदू जी (चांद) का दीदार हुआ है. फोटो शेयर कर सारा ने लिखा 'आज सेट पर नया मेहमान आया चंदू जी, बहुत समय बाद किस्मत ने कराया दीदार'. इससे पहले अभिनेत्री ने शूटिंग सेट से 'सूरज' की एक तस्वीर शेयर की थी. 

इस बीच अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी उनके पास फिल्म निर्माता अमर कौशिक की अनटाइटल्ड जासूसी कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग मनाली, हिमाचल प्रदेश में चल रही है. 

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}