Home >>Zee PHH Entertainment

Drishyam 2 के दो साल पूरे होने पर अजय देवगन ने जाहिर की अपने मन की बात, शेयर की फोटो

Drishyam 2: अजय देवगन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दृश्यम 2' के दो साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो फिर से बागवानी करने की बात कह रहे हैं. पढ़ें.   

Advertisement
Drishyam 2 के दो साल पूरे होने पर अजय देवगन ने जाहिर की अपने मन की बात, शेयर की फोटो
Muskan Chaurasia|Updated: Nov 18, 2024, 08:41 PM IST
Share

Ajay Devgan: अजय देवगन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दृश्यम 2' के दो साल पूरे होने का जश्‍न बेहद ही अनोखे अंदाज में मनाया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए कहा कि उन्हें आज 'थोड़ी बागवानी' करने का मन कर रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैमरे की तरफ पीठ करके अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक बगीचे की कुदाल पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो के साथ 'सिंघम अगेन' अभिनेता ने लिखा, आज थोड़ी बागवानी करने का मन कर रहा है. तस्वीर में अजय देवगन जींस के साथ नीली टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके कैप्शन ने प्रशंसकों को हंसा दिया. 

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक नेटिजन ने पूछा, दृश्यम 3 आ रहा है. वहीं, दूसरे ने लिखा, ओएमजी आपकी बागवानी. जानकारी के लिए बता दें, 18 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली "दृश्यम 2" 2015 की हिट फिल्‍म "दृश्यम" का सीक्वल थी. इस फिल्‍म की कहानी ने मनोरंजक प्रदर्शन और अप्रत्याशित मोड से दर्शकों का दिल जीत लिया. 

अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित इस फि‍ल्म में अजय ने विजय सलगांवकर की अपनी भूमिका दोहराई. बता दें, दृश्यम 2 में देवगन के साथ तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रेया सरन, रजत कपूर, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार नजर आए. यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बल्कि इसके लेखन और अभिनय के लिए भी इसे बेहद प्‍यार मिला. 

इस बीच 55 वर्षीय अभिनेता वर्तमान में अपनी हालिया रिलीज "सिंघम अगेन" की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित पुलिस ड्रामा में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं. सिंघम अगेन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

रिपोर्ट- आईएएनएस

Read More
{}{}