Kurukshetra Car Fire: कुरुक्षेत्र जिले के मोहरी गांव के पास एक दुखद दुर्घटना में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर एक कार में आग लग जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों की पहचान संदीप कुमार और उनकी बेटियों परी और अमानत के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान आरती, लक्ष्मी और सुदेश के रूप में हुई है, जो सभी सोनीपत निवासी हैं.
पुलिस ने बताया कि संदीप अपनी पत्नी लक्ष्मी, बेटियों परी और अमानत, भाई सुशील, सुशील की पत्नी आरती और बेटे यश तथा मां सुदेश के साथ सोनीपत स्थित अपने पैतृक गांव से चंडीगढ़ जा रहे थे, तभी मोहरी गांव के पास उनकी मारुति सुजुकी अर्टिगा में आग लग गई.
सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां संदीप और उनकी बेटियों को मृत घोषित कर दिया गया और अन्य को पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. सुशील और उनके बेटे यश को कोई चोट नहीं आई.
शाहाबाद थाने के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि ऐसा संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और कार लॉक हो जाने के कारण सभी लोग उसमें फंस गए.
उन्होंने कहा, "लोगों की मदद के बावजूद तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं."