Home >>Zee PHH Health

Dengue: गुरुग्राम में डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, 17,000 से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस

Dengue In Gurugram: गुरुग्राम में डेंगू के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. गुरुग्राम में अभी तक डेंगू के 164 मामले सामने आ गए हैं. 

Advertisement
Dengue: गुरुग्राम में डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, 17,000 से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस
Poonam |Updated: Nov 06, 2024, 06:23 PM IST
Share

Dengue In Gurugram: गुरुग्राम में डेंगू का डंक लगातार खतरनाक होता जा रहा है. फिलहाल गुरुग्राम में 164 डेंगू के नए मरीज सामने आए हैं, जिससे हेल्थ विभाग में पूरी तरह हड़कंप मचा हुआ है हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले साल के मुकाबले डेंगू के मरीजों की संख्या में थोड़ी सी कमी जरूर देखने को मिली है. 

गुरुग्राम में डेंगू के डंक के मामले तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. पिछले चार दिनों में करीब 24 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लगातार डेंगू के लार्वा को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार रैपिड रिस्पॉन्स एक्शन टीम के जरिए तमाम घरों की जांच कर रहा है. अब तक हेल्थ विभाग 23 लाख से ज्यादा घरों में लारवा की जांच कर चुका है, वहीं 17,000 से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य विभाग नोटिस जारी कर चुका है, जिनके यहां से लार्वा मिला है. इस बीच हेल्थ विभाग लगातार लोगों से भी डेंगू से बचने की तमाम सावधानियां का इस्तेमाल करने की अपील करता हुआ नजर आ रहा है.

संजौली मस्जिद मामले में 11 नवंबर को होगी अगली सुनवाई, मुस्लिम पक्ष को नहीं मिला स्टे

न केवल स्वास्थ्य विभाग, बल्कि डेंगू के डंक को खत्म करने के लिए गुरुग्राम का नगर निगम भी दिन-रात मेहनत करने में जुटा है और तमाम 35 वार्ड में हर रोज फोगिंग अभियान भी तेज कर दिया है, वहीं डेंगू का डंक गुरुग्राम के कई इलाकों में इतना खतरनाक हो चुका है कि यहां डेंगू का हॉटस्पॉट इलाका बन चुका है.

गुरुग्राम के दौलताबाद, वजीराबाद और चकरपुर इलाका डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. हेल्थ विभाग रोजाना सैकड़ों लोगों की डेंगू की जांच कर रहा है, वहीं डेंगू के डंक को खत्म करने के लिए प्राइवेट अस्पतालों को भी कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें डेंगू के डंक के टेस्ट को लेकर जहां रेट निर्धारित की है, वहीं सरकारी अस्पताल में एक डेंगू वार्ड भी बना दिया गया है. गुरुग्राम में अभी भी ऐसे मरीज हैं जो गुरुग्राम के अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट होकर अपना इलाज करवा रहे हैं.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की आय में अच्छी-खासी बढ़ोतरी

फिलहाल राहत की बात यह है कि डेंगू का डंक पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कमजोर जरूर पड़ा है, लेकिन जिस तरह से लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं उससे लोगों की चिंता एक बार फिर जरूर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. 

(देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्राम)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}