Shimla News(अंकुश डोभाल): नगर निगम शिमला 27 जुलाई से पौधारोपण अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. दस दिनों तक चलने वाले इस पौधारोपण में अभियान में 10 हजार से ज़्यादा पौधे रोपे जाएंगे. शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान का दावा है कि इससे पहले लगाए गए पौधों का सर्वाइवल रेट 90 फ़ीसदी से ज़्यादा है.
शहर के साथ लगते इलाकों में भी नगर निगम शिमला पौधारोपण करेगा. इसके अलावा नगर निगम की ओर से केंद्र सरकार से कार्बन क्रेडिट की भी मांग उठाई जा रही है. इसके तहत केंद्र सरकार से पर्यावरण संरक्षण के लिए आर्थिक मदद की मांग की जा रही है.
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया है कि वे बड़े स्तर पर पार्षदों के साथ मिलकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. आने वाले दिनों में पौधारोपण अभियान की सफलता के लिए काम किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम शिमला सामाजिक संस्थाओं की भी मदद लेगी. शहर के साथ लगते इलाकों में भी पौधारोपण होगा.
उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए आम लोगों की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही वे केंद्र सरकार से भी आग्रह करेंगे कि हिमाचल प्रदेश में कमाई के संसाधन नाममात्र के हैं. शिमला में भी आय नहीं हो पाती है. ऐसे में उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्बन क्रेडिट के तौर पर आर्थिक सहायता दी जाए. इस संबंध में वे पहले भी महत्वपूर्ण बैठकों में आवाज़ उठा चुके हैं.