Home >>Himachal Pradesh

धर्मपुर में बादल फटने से अब तक 10 मौतें, 24 लोग लापता; मौके पर पहुंचे CM सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बादल फटने से मंडी क्षेत्र के धर्मपुर में हुए बहुत ज्यादा नुकसान का जायजा लेने के लिए हमीरपुर से निकले हैं. उन्होंने बताया कि धर्मपुर क्षेत्र में काफी अधिक क्षति पहुंची है तथा पेयजल आपूर्ति सहित बिजली की सुविधा भी ठप हो गई है.

Advertisement
धर्मपुर में बादल फटने से अब तक 10 मौतें, 24 लोग लापता; मौके पर पहुंचे CM सुक्खू
Raj Rani|Updated: Jul 02, 2025, 01:15 PM IST
Share

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए हमीरपुर से रवाना हुए. उन्होंने बताया कि धर्मपुर सहित थुनाग और जंजैहली क्षेत्रों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने व्यापक तबाही मचाई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़कों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बुधवार को मौसम थोड़ा साफ होने के कारण उन्होंने अधिकारियों को पेयजल, विद्युत आपूर्ति और सड़क मार्गों की मरम्मत जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-: Himachal Cloud Burst: हिमाचल में बादल फटने और फ्लैश फ्लड से 5 मौतें, 16 लापता; 332 लोगों को बचाया गया

 

10 की मौत, 24 लापता: मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मंडी जिले में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 24 लोग अभी भी लापता हैं. प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं, और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है 

शाम को शिमला में होगी उच्चस्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वे बुधवार शाम शिमला लौटकर आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मंडी सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है.

“लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं बहाल करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं,” – मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Read More
{}{}