Home >>Himachal Pradesh

सिरमौर में '100 रत्न' स्कॉलरशिप प्रोग्राम की हुई शुरुआत, छात्रों को मिलेगा मुफ्त कोचिंग

Nahan News: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज मेरे शहर के 100 रत्न स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत हुई. राज्यस्तर पर इस स्कोलरशिप प्रोग्राम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था. योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र के 100 बच्चे नामी कोचिंग सेंटर क्रेक एकेडमी से मुफ्त कोचिंग ले पाएंगे. 

Advertisement
सिरमौर में '100 रत्न' स्कॉलरशिप प्रोग्राम की हुई शुरुआत, छात्रों को मिलेगा मुफ्त कोचिंग
Raj Rani|Updated: Mar 18, 2025, 07:55 PM IST
Share

Himachal Pradesh/देवेंदर वर्मा: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज से '100 रत्न' स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत हो गई. इस योजना का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री ने किया. योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र से 100 मेधावी छात्रों को नामी कोचिंग सेंटर, क्रेक एकेडमी से मुफ्त कोचिंग मिलेगी. इस पर लगभग 34 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है.

ये भी पढ़े-: स्पीति घाटी के मुद गांव में ग्लेशियर गिरने से दो लोग दबे, ग्रामीणों की तत्परता से बचाए गए

कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक मुफ्त परीक्षा में छात्रों का चयन किया जाएगा, और चयनित छात्रों को उनकी इच्छानुसार कोर्स की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस योजना के माध्यम से 4500 अनाथ बच्चों को भी मुफ्त कोचिंग दी जाएगी, और जब तक ये बच्चे अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक उनकी पूरी मदद की जाएगी. उल्लेखनीय है कि अनाथ बच्चों के लिए कोई परीक्षा पास करने की आवश्यकता नहीं होगी.

ये भी पढ़े-: हिमाचल में पंजाब से आए श्रद्धालुओं के वाहनों से झंडे उतारने के मामले ने पकड़ा तूल, 25 मार्च को चक्का जाम की दी चेतावनी

क्रेक एकेडमी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, गुरविंदर कौर ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में 100-100 छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी, जबकि 200 छात्रों को 75% और 500 छात्रों को 50% कोचिंग शुल्क पर छूट दी जाएगी. इस प्रकार, प्रत्येक जिले से करीब 800 छात्र कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़े-: ऊना में हिमाचल पेंशनर संघ की अहम बैठक, सरकार से लंबित भुगतानों के शीघ्र निपटारे की अपील

अप्रैल महीने में प्रदेश स्तर पर एक ही दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी.

Read More
{}{}