Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh News: सिरमौर की 111 विभूतियों को सिरमौर रत्न से किया गया सम्मानित

Himachal Pradesh News: सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 111 विभूतियों को सिरमौर रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह समारोह एक संस्था द्वारा आयोजित किया गया.

Advertisement
Himachal Pradesh News: सिरमौर की 111 विभूतियों को सिरमौर रत्न से किया गया सम्मानित
Poonam |Updated: Nov 24, 2024, 05:11 PM IST
Share

ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र गताधार में एक संस्था द्वारा सिरमौर रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 111 विभूतियों को सिरमौर रत्न पुरस्कार से नवाजा गया. कार्यक्रम में विश्व विख्यात रेसलर द ग्रेट खली बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. 

कई नामी हस्तियों को सिरमौर रत्न से किया गया सम्मानित 
कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री अवॉर्डी विद्यानंद सरैक समेत जिला की कई नामी हस्तियों को सिरमौर रत्न से सम्मानित किया गया, जिसमें शिक्षा जगत, खेल जगत, साहित्यिक क्षेत्र और मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए पदम श्री अवॉर्डी विद्यानंद सरैक ने खुशी जताते हुए कहा कि संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज के लिए एक प्रेरणा का काम किया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए प्रयास करे तो आने वाले समय में यह क्षेत्र अद्भुत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है.

Kangana Ranaut News: 'खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे जैसा हुआ स्वरा भास्कर का हाल'

पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकता है यह क्षेत्र
संस्था के अध्यक्ष बलवीर शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा 111 सर्वश्रेष्ठ विभूतियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया था, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य मकसद क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं संजोए इस इलाके को टूरिज्म क्षेत्र में बढ़ावा देना है ताकि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग यहां आकर यह भी देखें कि यह इलाका किस तरह से पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकता है. इसके लिए क्या प्रयास होने चाहिए.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}