Hamirpur News/अरविंदर सिंह: केंद्र सरकार की तरफ से पेश किया गया बजट सभी वर्गों को राहत पहुंचाने वाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला है. पीए का सपना है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाया जाएगा. यह बात शनिवार को हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश भाजपा महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2025 में इस बार हिमाचल के लिए 11806.30 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. इसे लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के बीच झूठ फैला रही है.
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सड़क शिक्षा या स्वास्थ्य सेवाएं से जुड़ी योजनाएं हो इसके लिए केंद्र सरकार हर तरह का बजट उपलब्ध करवा रही है लेकिन इसे लेकर प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर केंद्र के बजट को डायवर्ट कर अन्य योजनाओं में समाहित करने के आरोप लगाए हैं.
हिमाचल में वर्ष 2004 से 14 तक जीएसटी के रूप में 12639 करोड़ रुपये टैक्स का आता था लेकिन आज यह राशि बढ़ाकर करीब 55000 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. हिमाचल सरकार रेल के विस्तार के लिए योजनाएं बनाकर केंद्र के पास भेजे. कोई ऐसी वजह नहीं है कि केंद्र इसके लिए बजट का प्रावधान न करें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए 2716 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. इसके तहत हिमाचल प्रदेश के चार अमृत भारत रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन के लिए 6753.42 करोड़ रुपए का बजट खर्च होना प्रस्तावित है.
उन्होंने कहा कि अभी तक 63.5 किलोमीटर रेल लाइन का कार्य पूरा हो चुका है तथा लेह तक रेल लाइन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. चंडीगढ़ से बद्दी रेलवे लाइन का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान स्पष्ट किया था कि अगर प्रदेश सरकार हमीरपुर रेल विस्तार के लिए कोई प्रस्ताव केंद्र को भेजती है तो उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा कि मंडल स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार किया जा चुका है. जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय हाईकमान के आदेश पर चुनाव पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर चयन करेंगे.
वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर साल देश में कोई न कोई चुनाव चला रहता है. जिसके चलते विकास कार्य प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर जिला व प्रदेश स्तर पर कमेटियां गठित कर ली गई हैं जो आगामी समय में बुद्धिजीवी व सामान्य वर्ग से बैठक कर सुझाव केंद्र को प्रेषित करेंगी.
शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भर में सदस्यता अभियान को लेकर पहले नंबर एक पर आ गया है यहां 7790 बूथ बनाए गए हैं. मंडलों का विस्तार 74 से बढ़कर 171 तक कर दिया गया है. इसे हर कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. कांग्रेस सरकार के लोग सिवाए झूठ बोलने के कोई काम नहीं कर रहे हैं. आम आदमी का जीना इस सरकार में मुश्किल हो चुका है.