Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बीते दिन हुई बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। प्रदेश में 173 सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है जिसमें तीन नेशनल हाइवे भी शामिल हैं।
बर्फबारी के कारण न केवल सड़कों पर आवाजाही रुकी है बल्कि बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। प्रदेशभर में 683 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
शिमला के कुफरी, नारकंडा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति सहित अन्य अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। कई जिलों की सड़कें बर्फबारी से अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे यातायात में भारी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
शिमला जिला में सबसे ज्यादा 89 सड़कों पर यातायात बाधित है। इनमें जिला के ऊपरी इलाकों की सड़कें शामिल हैं। किन्नौर में 44, मंडी में 25, कांगड़ा में छह, कुल्लू में चार लाहौल स्पीति में दो और चम्बा में एक सड़क बंद है। कुल्लू में दो और लाहौल-स्पीति में एक राष्ट्रीय उच्च मार्ग बर्फबारी से बंद है। ऊना जिला में हुई वर्षा से तीन सड़कों पर आवाजाही ठप है।
प्रशासन ने सड़कों को बहाल करने और बिजली आपूर्ति को पुनः चालू करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। हालांकि, खराब मौसम के चलते राहत कार्यों में बाधा आ रही है।
हिमाचल में खराब मौसम के चलते जनजीवन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बतां दे अटल टनल में बीती रात जाम लगने से सैंकड़ो सैलानी फंस गए थे. 800 सैलानियों को पुलिस प्रशासन ने निकाल लिए था और अभी भी रेस्क्यू चल रहा है.
यह भी पढ़ें: राजेश धर्माणी ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ITI के छात्रों को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ