Pakistani Spy: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के सुखाहर गांव में जासूसी के संदेह में एक 20 वर्षीय युवक अभिषेक भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कॉलेज छोड़ चुका है और पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को अभिषेक के मोबाइल फोन में संवेदनशील और आपत्तिजनक वीडियो व फोटो मिले हैं, जिसे जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
152 बीएनएस के तहत मामला दर्ज
देहरा पुलिस थाना में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह धारा भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों से संबंधित है.
पुलिस ने रखी थी पैनी नजर
देहरा के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने जानकारी दी कि अभिषेक की गतिविधियों को लेकर इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने उस पर कड़ी निगरानी रखी. दादासीबा के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जो बीते कई दिनों से संदिग्ध की गतिविधियों पर नज़र रख रही थी.
हिमाचल में पहली बड़ी कार्रवाई
यह हिमाचल प्रदेश में जासूसी नेटवर्क के खिलाफ की गई पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन 'सिंदूर' शुरू किया था, जिसमें 26 आतंकियों को मार गिराया गया था. तब से अब तक पंजाब और हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी के संदेह में सात से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
जांच जारी
पुलिस अभिषेक से लगातार पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क व संपर्कों की गहराई से जांच की जा रही है. मामले में और भी गिरफ्तारी या खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.