Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित करने के लिए समग्र शिक्षा और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है. इस समझौते के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) तकनीक के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस समझौते को हिमाचल की स्कूली शिक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से स्कूलों में आईसीटी, आईटी तथा स्मार्ट क्लास जैसे डिजिटल नवाचारों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा. साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति के मॉनिटरिंग संबंधी निर्देशों को सुचारू रूप से लागू करने में भी इससे मदद मिलेगी.
इस पहल के तहत राज्य के 2809 ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को शामिल किया गया है. इनमें से लगभग एक हजार स्कूल पहले से ही इंटरनेट से जुड़े हुए हैं. हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड में बारहवीं की परीक्षा परिणाम में की गई गड़बड़ी को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और जो भी कर्मचारी या अधिकारी इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वहीं, सिरमौर में नौवीं कक्षा के स्कूली छात्र की पिटाई मामले में रोहित ठाकुर ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है. जिस पर नियमों के मुताबिक दोषी अध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि शिक्षा विभाग में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.