International Film and Art Festival, Manali: कुल्लू और मनाली के बीच 15 मील में स्थित देवलोक में हिमाचल प्रदेश के दूसरे इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल का शुभारंभ शुक्रवार शाम को हुआ। फेस्टिवल का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एमडी विवेक भाटिया ने किया।
विवेक भाटिया ने अपने संबोधन में आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से हिमाचल प्रदेश को एक नई पहचान मिलती है। इससे हिमाचल प्रदेश के नौजवान और उर्जावान फिल्म निर्माताओं को भी प्रोत्साहन मिलता है क्योंकि उनकी कला का इसके माध्यम से प्रदर्शन होता है। प्रदेश सरकार ऐसी गतिविधियां संचालित करने वालों को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है।
फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा और अनुराग वरिष्ठ ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि अभी इस फेस्टिवल का दूसरा सीजन आयोजित किया जा रहा है लेकिन भविष्य में इसे प्रदेश का एक फ्लैगशिप फेस्टिवल बनाकर इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा कि लोग इसमें शामिल होने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे।
फिल्म फेस्टिवल का एक रूप यह भी देखने को मिला कि इसमें बुरूआ गांव निवासी 60 वर्षीय ठाकरी देवी ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के साथ फिल्म देखने पहुंची। दरअसल ठाकरी देवी ने सेकेंड चांस फिल्म में 4 वर्ष पहले नानी का किरदार निभाया था। इन दिनों ठाकरी देवी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रह रहा। लेकिन जब उनके इलाके में इस फिल्म को दिखाया गया तो वे पूरे उत्साह के साथ फिल्म देखने पहुंची। उन्हें सांस लेने की दिक्कत है और ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के सहारे चल रही हैं।
फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन केतन मेहता, रघुवीर यादव, दीप्ति नवल, प्रतिभा रांटा, समीर शर्मा और साकिब आयूब जैसे नामी चेहरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके साथ ही पहले दिन मिर्च मसाला, सेकेंड चांस, नो विंटर हॉलीडे, चश्मा और ए फ्लाई ऑन द वॉल जैसी फिल्में दिखाई गई।