Kullu News(मनीष ठाकुर): जिला कुल्लू के मणिकर्ण में बीते दिन हुए हादसे में पेड़ गिरने से मृतक छह लोगों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. सोमवार सुबह क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टरों ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. इसमें तीन हिसार स्थित एक संस्थान के विद्यार्थी भी शामिल है, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई. तीनों छात्र हरियाणा के हिसार में एक निजी शिक्षण संस्थान में अध्ययन कर रहे थे और वे शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित टूर के माध्यम से मणिकर्ण घूमने आए थे.
बीते दिन मणिकर्ण में गुरुद्वारा के सामने पहाड़ी से एक बड़ा पेड़ टूट कर नीचे आ गिरा था. जिसके चलते कुछ गाड़ियों और लोगों को चोट आई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इसी जगह से प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाया गया था. लेकिन उसके बाद से कुछ लोगों ने फिर यहां पर अपनी रेहड़ियों को सजा दिया था. ऐसे में हिसार के यह छात्र भी यहां पर मैगी खाने के लिए आए थे. तभी अचानक पहाड़ी से पेड़ गिरा और 6 लोग मौत का शिकार बन गए.
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार तीनों छात्रों की पहचान हिसार के तारा नगर निवासी मनीष, हासी निवासी गुलशन और ओम विश्वविद्यालय की छात्रा मूल रूप से बरेली की रहने वाली दीनता के रूप में हुई हैं. वही, घायलों की सूची 53 वर्षीय रमेश बाबू पुत्र सुदर्शन, 49 वर्षीय पल्लवी पत्नी रमेश और इनका 24 वर्षीय बेटा भार्गव निवासी हाउस नंबर 23 सीएच बीएस सेकेंड लेआउट विजय नगर बंगलूरू, 42 वर्षीय विक्रम आचार्य पुत्र सवीर कुमार आचार्य और 40 वर्षीय टुंपा आचार्य पत्नी विक्रम आचार्य हाउस नंबर 5 एलके पथ जोहात असम, 23 वर्षीय प्राची पुत्री मधुसूदन मकान नंबर 226, हिसार (हरियाणा), और साक्षी पत्नी सुबोध राव निवासी मुंबई घायल हुई हैं.
सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने बताया कि मृतकों के शव के पोस्टमार्टम किया जा रहे हैं और घायलों का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. एक युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है.