Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राज्य के 60 आइस स्केटिंग खिलाड़ियों के दल को देहरादून रवाना किया. ये खिलाड़ी 25 से 28 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें सात आयु वर्गों की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं शामिल होंगी.
रवाना करने से पहले ओक ओवर में मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनका उत्साह बढ़ाया और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि राज्य सरकार ने ओलिंपिक, पैरा-ओलिंपिक और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की है. साथ ही खिलाड़ियों की डाइट मनी भी बढ़ाई गई है, ताकि उन्हें बेहतर पोषण मिल सके. इसके अलावा, यात्रा सुविधाओं को भी दुरुस्त किया गया है.
यात्रा सुविधा में सुधार:
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब खिलाड़ियों को 200 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए एसी थ्री टियर ट्रेन का किराया और उससे अधिक दूरी के लिए इकोनॉमी क्लास हवाई किराया दिया जा रहा है. यह कदम युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने और उन्हें नशे से दूर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश आइस स्केटिंग एसोसिएशन के शिमला जिला अध्यक्ष इकाश्वकु जस्टा और उपाध्यक्ष योगेश सिहिया भी उपस्थित रहे.