Kullu News(मनीष ठाकुर): हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कई सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई. तो वही जिला कुल्लू में भी बिजली व्यवस्था और सड़क व्यवस्था बदहाल पड़ी हुई है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग तथा बिजली बोर्ड की टीम लगातार इन सुविधाओं को बहाल करने में जुटी हुई है.
कुल्लू प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के कुल्लू डिवीजन में 7 सड़कें, बंजार डिवीजन में 19 और आनी तथा निरमंड डिवीजन में 33 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इसके अलावा थलौट बिजली डिविजन में 88 ट्रांसफार्मर और आनी में 33 बिजली के ट्रांसफार्मर बाधित हुए हैं.
वही बंजार से आनी सड़क भी भूस्खलन के कारण बंद पड़ी हुई है. इसके अलावा कुल्लू से वाया पण्डोह होते हुए मंडी की सड़क को भी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. बार-बार खराब हो रहे मौसम के चलते पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है. जिससे जिला कुल्लू के ग्रामीण सड़कों में आवाजाही प्रभावित हुई है. ऐसे में इन दिनों घाटी में कृषि और बागवानी सीजन भी चला हुआ है. लेकिन बार-बार सड़कें बंद होने के चलते किसानों और बागवानों के उत्पाद सब्जी मंडी में नहीं पहुंच पा रहे हैं.
ऐसे में किसानों और बागवानों की भी अब चिंता बढ़ गई है कि अगर आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही खराब रहा तो इससे उनके कृषि और बागवानी उत्पाद खेतों में ही खराब हो जाएंगे. वहीं डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि जिला कुल्लू में आगामी चार दिनों के लिए मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जिला कुल्लू में पानी की सभी सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है. लेकिन बिजली और सड़क व्यवस्था कई जगह पर बाधित हुई है. ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और बिजली तथा सड़क व्यवस्था को बहाल किया जा रहा है.