Mandi News(नितेश सैनी): मंडी जिला के गोहर उपमंडल की स्यांज पंचायत में बीती रात टकोली और ज्यूणी खड्ड में आए जनसैलाब में दो घरों के 9 लोग घरों सहित लापता हो गए हैं, जिनमें से एक शव पंडोह से बरामद हो गया है. यह शव 70 वर्षीय देवकू देवी का है, जबकि 75 वर्षीय उनके पति पदम देव का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है.
वहीं दूसरे परिवार के 7 लोगों की भी तलाश जारी है। जिनकी पहचान झाबे राम (50) पुत्र गोकुलचंद पंगलयू, पार्वती देवी (47) झाबे राम पंगलयू, सुरमि देवी (70 ) पत्नी स्वर्गीय गोकुलचंद, इंद्र देव (29 पुत्र ) झाबे राम, उमावती (27) पत्नी इंद्रदेव, कनिका 9 पुत्री इंद्रदेव, गौतम (7) पुत्र इंद्रदेव, के रूप में हुई है. पदम देव के बेटे तिलक राज ने बताया कि उनकी अधिकतर जमीन स्यांज पंचायत के पंगलयू में थी और उनका पूरा परिवार यहीं रहकर खेतीबाडी कर रहा था.
उनका एक घर बागा में भी है, वह अपनी पत्नी और बच्चों सहित बागा वाले घर में आया था. बीती रात को जोरदार बारिश हो रही थी और जिसके बाद पंगलयू वाले घर के पास करीब एक बजे अचानक फ्लैश फ्लड़ आ गया. जिससे उनके माता पिता और झोबे राम के परिवार के सभी सदस्यं वहीं फंस गए. इस बीच उनकी माता-पता से लगातार बात होती रही और जब पानी ज्यादा बढ़ गया तो दोनों परिवार के सदस्य घरों की छत पर चढ़ गए.
ढेड़ बजे तक उनकी माता पिता से बात होती रही, जिसके बाद अचानक पानी का जल स्तर बढ़ने से यह सभी लोग घर, मवेशियों और गौशाला सहित जलसैलाव में बह गए। इस जनसैलाव में झावे राम का पूरा परिवार बह गया है. तिलक ने बताया कि इस आपदा में उनका सबकुछ तबाह हो गया है, उनके पास तन पर पहने कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है. जमीन में मत्स्य पालन के टैंक बनाए गए थे, जिनको भी खड्ड अपने साथ बहा ले गई है.