Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh में 10 सितंबर को चिट्टा माफियाओं के खिलाफ निकाली जाएगी विशाल रैली

Himachal Pradesh News: हिमाचल कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने एक प्रेसवार्ता के दौरान चिट्टा माफियाओं के खिलाफ 10 सितंबर को विशाल रैली निकालने की बात कही.    

Advertisement
Himachal Pradesh में 10 सितंबर को चिट्टा माफियाओं के खिलाफ निकाली जाएगी विशाल रैली
Poonam |Updated: Aug 25, 2024, 12:32 PM IST
Share

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने चिट्टा माफिया के खिलाफ जन आंदोलन छेडने का ऐलान कर दिया है. सर्किट हाउस बिलासपुर में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आगामी 10 सितंबर को बिलासपुर जिला मुख्यालय पर समाजसेवी संस्थाओं व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विशाल रैली निकालने की बात कही है.

ज्ञापन सौंपकर चिट्टा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मांग
इस दौरान उन्होंने इस रैली में लोगों को चिट्टे के प्रति जागरूक करने के साथ ही उपायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर चिट्टा माफियाओं व उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने और नशे के खिलाफ अलग से सख्त कानून बनाने की मांग करने की भी बात कही. इसके साथ ही कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के मामलों को देखते हुए 27 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर नशे के खिलाफ अलग से कानून बनाकर एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने को मांग की जाएगी. 

 CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के परिसरों पर की छापेमारी

उन्होंने इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी इस कानून को बनाने के लिए विपक्ष का पूर्ण समर्थन दिए जाने का आग्रह करने की बात कही. इसके साथ ही पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कई ऐसे नेता हैं जो चिट्टा तस्करों को संरक्षण दे रहे हैं. उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}