Home >>Himachal Pradesh

ऐरो क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रताप रूडी ने बीड बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का किया अवलोकन

Paragliding World Cup: पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सांसद और ऐरो क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रताप रूडी ने बीड बिलिंग में चल रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का अवलोकन किया

Advertisement
ऐरो क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रताप रूडी ने बीड बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का किया अवलोकन
Muskan Chaurasia|Updated: Nov 05, 2024, 08:21 PM IST
Share

Dharamshala News: पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सांसद और ऐरो क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रताप रूडी ने मंगलवार को बिलिंग में चल रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का अवलोकन किया और प्रतिभागियों को आयोजकों के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की. 

मंगलवार को लैडिंग स्थल पर पहुंचे राजीव प्रताप रूडी ने प्रदेश सरकार व आयोजकों के द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की भरपूर सराहना की और कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद आयोजकों ने प्रदेश सरकार के सहयोग से पिछले डेट वर्ष में विश्व स्तर के तीन प्रतियोगिता आयोजित करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है. 

Himachal News: हिमाचल को 32,000 करोड़ का हक नहीं दे रही केंद्र सरकार: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के द्वारा साहसिक खेलों को विकसित करने के लिए हर संभव सहयोग दिया जा रहा है और प्रदेश सरकार से मिल कर और बिलिंग के टेक ऑफ पॉइंट और लैडिंग स्थल पर चल रही खामियों को दूर करने के लिए केंद्र के द्वारा हर स्तर पर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. 

उन्होंने पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के अध्यक्ष गुरेन के साथ भी बैठक की और उनके साथ बीड बिलिंग में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सदस्यों को कहा कि बीड बिलिंग के विकास के लिए विस्तार से प्रारूप तैयार किया जाए और इसे केंद्र को भेजा जाए. वह अगले वर्ष तक प्रदेश सरकार से मिल कर यहां पर जो भी खामियां हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे. 

वहीं, बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने राजीव प्रताप रूडी का यहां पहुंचने पर स्वागत किया और प्रतियोगिता के अवलोकन के लिए उनका हार्दिक आभार किया. 

रिपोर्ट- मनीश शंकर, पालमपुर

Read More
{}{}