Kullu Bomb Threat: 2 मई 2025 को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. यह राज्य में हाल के दिनों में चौथी बार बम धमाके की धमकी मिली है — इससे पहले मंडी, हमीरपुर और चंबा जिलों को भी इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं.
यह धमकी ईमेल के ज़रिए भेजी गई है, जिसे गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. कुल्लू जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बम निरोधक दस्ते और निगरानी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस धमकी की सत्यता और इसके स्रोत की जांच कर रही हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों और कई एयरपोर्ट्स को भी बम धमाके की झूठी धमकियां मिली थीं, जिन्हें बाद में होक्स करार दिया गया. अब हिमाचल में लगातार मिल रही धमकियों ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौतीपूर्ण बना दिया है.
मुख्य सचिव प्रभोध सक्सेना ने बताया है कि मामले की जांच में केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद ली जा सकती है. सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है.
प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.