Himachal Pradesh(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर के लिए शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम में भारत के निर्दोष लोगों को मारा गया था. भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल सरकार ने भी इस संदर्भ में एक हाईलेवल आपातकालीन बैठक की है. बैठक में सभी जिला उपायुक्तों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में जो बॉर्डर के इलाक़े हैं, वहां जिला उपायुक्तों को स्थिति पर नज़र बनाए रखने के लिए कहा गया है. अगर ज़रूरत होगी, तो स्कूलों को बंद किया जाएगा. इसके अलावा ऐसे कार्यक्रमों को भी बंद करने के लिए कहा गया, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हो. मुख्यमंत्री ने अपना शरची दौरा भी इसी के मद्देनजर रद्द किया.
मुख्यमंत्री ने बताया कि फ़िलहाल धर्मशाला में हो रहे IPL के संदर्भ में केंद्र सरकार की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं आए हैं. हर तरह के दिशा-निर्देश का पालन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि शाम चार बजे शिमला में एक मॉक ड्रिल भी होनी है. हिमाचल प्रदेश एक सीमावर्ती राज्य है. ऐसे में अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री ने सभी बड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने आम जनता से सोशल मीडिया में किए जा रहे भ्रामक प्रचार से बचने की अपील की है.