Home >>Himachal Pradesh

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कांगड़ा एयरपोर्ट आगामी आदेशों तक बंद, यात्रियों में असमंजस की स्थिति

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की है. इस कार्रवाई के बाद हिमाचल में अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्र सरकार के आदेशों के बाद प्रदेश के सबसे सक्रिय कांगड़ा हवाई एयरपोर्ट को अगले सरकारी आदेश तक बंद कर दिया गया है. 

Advertisement
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कांगड़ा एयरपोर्ट आगामी आदेशों तक बंद, यात्रियों में असमंजस की स्थिति
Raj Rani|Updated: May 07, 2025, 11:03 AM IST
Share

India Pakistan War: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में एयर स्ट्राइक की है. इस जवाबी कार्रवाई को "ऑपरेशन सिंदूर" नाम दिया गया है. इस सैन्य अभियान के बाद देशभर में सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट घोषित किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में भी केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत सतर्कता बढ़ा दी गई है. सुरक्षा उपायों के अंतर्गत राज्य के सबसे व्यस्त कांगड़ा हवाई अड्डे को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी निर्धारित उड़ानों को रद्द करते हुए यात्रियों को मैसेज और अन्य माध्यमों से सूचित कर दिया है कि वे हवाई अड्डे की ओर न आएं.

हालांकि, कुछ यात्री पहले से तय यात्रा योजनाओं के अनुसार सुबह-सवेरे एयरपोर्ट पहुंच गए. यात्रियों का कहना है कि उन्हें यह स्पष्ट नहीं बताया गया कि उड़ानें रद्द होने का कारण क्या है — क्या यह खराब मौसम है या फिर "ऑपरेशन सिंदूर" के कारण सुरक्षा संबंधी फैसला. इससे एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों के बीच असमंजस की स्थिति देखी गई.

कुछ यात्रियों ने यह भी बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्हें स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी. वहीं, प्रशासन का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और राष्ट्रीय हित में उठाया गया है.

फिलहाल, एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और किसी भी अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और एयरपोर्ट आने से पहले एयरलाइन या संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें.

Read More
{}{}