Home >>Himachal Pradesh

कृषि मंत्री ने 10 करोड़ की लागत से नगरोटा सूरियां-लंज सड़क के नवीनीकरण कार्य का किया शुभारंभ

Nurpur News: नूरपुर में कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने नगरोटा सूरियां-लंज सड़क के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया. ये 10 करोड़ रुपये से अपग्रेडेशन कार्य होगा. 

Advertisement
कृषि मंत्री ने 10 करोड़ की लागत से नगरोटा सूरियां-लंज सड़क के नवीनीकरण कार्य का किया शुभारंभ
Muskan Chaurasia|Updated: Dec 06, 2024, 06:43 PM IST
Share

Nurpur News: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज यानी शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां में 10 करोड़ की लागत से 8.5 किलोमीटर लंबी नगरोटा सूरियां-लंज सड़क के नवीनीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया. 

चंद्र कुमार ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में बेहतर सड़कें ही विकास और समृद्धि का प्रतीक होती हैं और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए युद्ध स्तर पर सड़कों का निर्माण व उन्नयन कार्य कर रही है. 

उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई III के तहत ज्वाली में 76 करोड़ रुपये की लागत से 71 किलोमीटर लंबी 9 सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में बेहतर गुणवत्ता के लिए फुल डेप्थ रेक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस तकनीक से बनी सड़कों की स्थायित्व अवधि 10 साल तक है और सड़क बनाने वाली कंपनी ही पांच साल तक सड़क की मेंटेनेंस करेंगी. उन्होंने कंपनी को गुणवत्ता के उच्च मानक बनाए रखने के साथ निर्धारित समय सीमा में सड़क कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए.

प्रो. चन्द्र कुमार ने आगे कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए वे प्रयासरत हैं. कांग्रेस पार्टी की सरकारों के कार्यकाल में ही विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों का जाल बिछाया गया है. 

नगरोटा सूरियां क्षेत्र के विकास पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि गज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए धन का प्रावधान भी कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज कि समस्या के समाधान के लिए नगरोटा सूरियां क्षेत्र में 47 लाख रुपये खर्च कर नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए 28.25 करोड़ की लागत से चार ट्यूबवेल और 23 पानी के टैंक बनाये गए. इसके अलावा नगरोटा सुरियां क्षेत्र में मल निकासी परियोजना का निर्माण भी किया जाएगा. जिसपर लगभग 37 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी. इसके उपरांत कृषि मंत्री ने जन समस्याओं को भी सुना तथा उनके निवारण के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए.

रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर

Read More
{}{}