Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल के सेब कारोबार पर खतरा मंडरा रहा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने हिमाचल प्रदेश के सेब कारोबार पर मंडरा रहे खतरे को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से हिमाचल के सेब उत्पादकों को परेशानी हो सकती है.
राठौर ने कहा कि ट्रंप की नीतियां भारत विरोधी हैं और उनका अपना देश भी इन नीतियों का विरोध कर रहा है. भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच भी अमेरिका ने भारत विरोधी रूख अपनाया है.
ये भी पढ़ें-: Himachal Cloud Burst: हिमाचल में बादल फटने और फ्लैश फ्लड से 5 मौतें, 16 लापता; 332 लोगों को बचाया गया
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि नीति आयोग ने विदेश से आयात होने वाले सेब पर जीरो टैक्स लगाने का सुझाव दिया है. अगर ऐसा होता है, तो हिमाचल के सेब उत्पादकों पर नकारात्मक असर पड़ेगा. राठौर ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. पत्र में हिमाचल के सेब बागवानों के हितों की रक्षा करने की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें-: Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का कहर; 10 से ज्यादा की मौत, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
राठौर ने कहा कि अमेरिकी सेब के देश में आने से हिमाचल को नुकसान झेलना पड़ेगा. राठौर ने हिमाचल के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को भी पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग उठाई है. राठौर ने इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी बात की है.