Shimla Murder News: शिमला के ढली क्षेत्र में हुए आकाश शर्मा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. मामले में आरोपी अर्जुन शर्मा, जो मृतक का चचेरा भाई है, जिसको पंचकूला से गिरफ़्तार कर लिया गया हैं.
पुलिस के अनुसार, आरोपी अर्जुन शर्मा पंचकूला के सेक्टर-10 का रहने वाला है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ढली के एक निजी होटल में दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो बाद में हिंसक रूप ले बैठा. झगड़े के दौरान अर्जुन ने अपने चचेरे भाई आकाश शर्मा की हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया.
पुलिस अब इस केस की गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के सभी कारणों और शामिल पक्षों का पूरी तरह से पता लगाया जा सके.